Rishabh Pant Health Update: एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए हैं पंत, MRI स्कैन सहित हो रहे हैं तमाम टेस्ट; खतरे से बाहर

शुक्रवार सुबह-सुबह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार भयानक एक्सीडेंट की चपेट में आ गई और उनकी कार में आग लग गई। जिसके बाद किसी तरह से पंत कार के बाहर निकले, लेकिन उन्हें काफी चोटे आई हैं। पंत की गाड़ी की हालत को देखकर इस एक्सीडेंट

author-image
By Sonam Gupta
New Update
Rishabh Pant Health Update: एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए हैं पंत, MRI स्कैन सहित हो रहे हैं तमाम टेस्ट; खतरे से बाहर

शुक्रवार सुबह-सुबह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार भयानक एक्सीडेंट की चपेट में आ गई और उनकी कार में आग लग गई। जिसके बाद कांच तोड़कर पंत कार के बाहर निकले, लेकिन उन्हें काफी चोटे आई हैं। घटना स्थल से उन्हें सबसे पहले रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया। अब उन्हें ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।

ऋषभ को कहां-कहां हुई है इंजरी

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। आज सुबह ही दिल्ली से रुड़की जाते हुए उनकी कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया। देहरादून के अस्पताल भेजा गया, जहां MRI और बाकी स्कैन से चोटों का पता चलेगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से भी पंत के इस हादसे को लेकर रिलीज जारी कर दी गई है। बताया गया है कि

ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर घिसाब के चलते चोट लगी है। ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है, और उन्हें अब मैक्स अस्पताल, देहरादून में भेज दिया गया है, जहां उनकी चोटों की सीमा का पता लगाने और उनके आगे के उपचार के लिए MRI स्कैन किया जाएगा। BCCI ऋषभ के परिवार से लगातार संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों से लगातार संपर्क में है। बोर्ड यह देखेगा कि ऋषभ को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल मिले और उसे इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए हर संभव सहायता मिले।

Rishabh Pant का परिवार के साथ था घूमने का प्लान

Rishabh Pant इस वक्त ब्रेक पर हैं और अपने परिवार के साथ नए साल पर घूमने का प्लान बनाया था। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें, तो पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से घर रुड़की जा रहे थे। ऋषभ पंत की कार कोतवाली मंगलोर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहम्मदपुर जट के पास टकराई थी। वह अपनी BMW कार ड्राइव कर रहे थे और हादसे के वक्त वह कार में अकेले थे। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि पंत के ईलाज के लिए सभी संभव व्यवस्था की जाएं। उन्होंने कहा है कि अगर एयर एंबुलेंस की जरूरत होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के ईलाज का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाने का भी एलान किया है। 

ये भी पढ़ें : मां को सरप्राइज देने खुद कार चलाकर घर जा रहे थे ऋषभ पंत, हुआ भयानक हादसा, अस्पताल में भर्ती

Latest Stories