India vs Australia: 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया किस दिन रवाना होगी? इस बात पर ताजा अपडेट सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज।
India vs Australia: इस बार कंगारूओं का होगा काम-तमाम! रोहित-कोहली हैं तैयार; ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कब रवाना होगी टीम इंडिया?

Table of Contents
India vs Australia: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में एक नए दौरे का आगाज करेगी। ये दौरा होगा ऑस्ट्रेलिया का जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पहली वनडे सीरीज खेलेगी। इस वनडे सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी होगी।
19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरा (India vs Australia) शुरू होगा। इससे पहले फैंस ये बात जानने को बेताब है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान कब भरेंगे? रोहित-कोहली की लंबे समय बाद मैदान पर वापसी होगी ऐसे में फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक हर किसी की निगाह इन दोनों खिलाड़ियों पर होगी।
India vs Australia: कब ऑस्ट्रेलिया जाएगी भारतीय टीम?
भारतीय वनडे क्रिकेट टीम दो अलग अलग समूहों में 15 अक्टूबर को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी और यात्रा का अंतिम कार्यक्रम टिकटों की उपलब्धता और व्यवस्था पर निर्भर करेगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं। BCCI सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों का एक समूह सुबह रवाना होगा, जबकि अगला समूह शाम को जायेगा। लंबी दूरी की उड़ान के लिये बिजनेस श्रेणी के टिकटों की उपलब्धता पर यह निर्भर करेगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दिल्ली पहुंचेगे कोहली-रोहित
भारतीय चयनकर्ताओं ने 2027 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए शनिवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रोहित को वनडे कप्तानी से हटाकर युवा टेस्ट कप्तान गिल को कमान सौंपी। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली और उप कप्तान श्रेयस अय्यर टीम की रवानगी से पहले दिल्ली में टेस्ट टीम के सदस्यों से जुड़ेंगे। एक सूत्र ने बताया, ‘‘विराट और रोहित रवानगी के दिन या एक दिन पहले दिल्ली पहुंचेंगे।’’ टीम यहां से पर्थ रवाना होगी जहां 19 अक्टूबर को पहला वनडे खेला जाना है।
View this post on Instagram
रोहित-कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 ODI मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 57.31 की औसत और 96 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,407 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 8 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ 50 वनडे मुकाबले खेले हैं। जहां उन्होंने 54.47 की औसत और 93.69 के स्ट्राइक रेट से 2,451 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 15 अर्द्धशतक भी शामिल हैं।
India vs Australia: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
- पहला वनडे मुकाबला- 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
- दूसरा वनडे मुकाबला- 23 अक्टूबर, एडिलेड, ओवल स्टेडियम
- तीसरा वनडे मुकाबला- 25 अक्टूबर, सिडनी