IPL 2024 POINTS TABLE : CSK की जीत से LSG,DC,GT,PBKS,MI का फायदा

IPL 2024 का 46TH मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और सीएसके ने 78 रनो से SRH को मात दी |

author-image
By Nitin Bhardwaj
New Update
BB
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2024 POINTS TABLE : IPL 2024 के हर मुकाबले में प्वाइंट्स टेबल उलझता जा रहा है जहां पर कुछ टीम जीत के साथ बाकी टीमों का फायदा करती है तो वहीं कुछ टीम जीत के साथ कुछ टीमों की उम्मीदों को खत्म कर देती हैं | 

IPL 2024 के हर मुकाबले में प्वाइंट्स टेबल उलझता जा रहा है जहां पर कुछ टीम जीत के साथ बाकी टीमों का फायदा करती है तो वहीं कुछ टीम जीत के साथ कुछ टीमों की उम्मीदों को खत्म कर देती हैं और ऐसा ही कुछ हुआ है सीएसके और हैदराबाद के मुकाबले में जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को शानदार जीत मिली 

IPL 2024 का 46TH मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 98 रनों की पारी के बदौलत शानदार 213 रनो का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए हैदराबाद की विशालकाय बल्लेबाजी मात्र 134 रनों पर ढेर हो गई और इस शानदार जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स  को प्वाइंट्स टेबल में काफी ज्यादा फायदा हुआ और नंबर 6 से चलांग लगाकर सीएसके नंबर 3 पर पहुंच गई ।


CSK की जीत से LSG,DC,GT,PBKS,MI का फायदा

हैदराबाद के ऊपर मिली शानदार जीत से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नंबर 6 से चलांग लगाकर सीधे नंबर तीन पर प्वाइंट टेबल में पहुंच गई है और इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, पंजाब, जैसी टीमों का प्लेऑफ का रास्ता भी खोला  है ।

सीएसके की जीत के बाद हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 4 पर है हैदराबाद में नौ मुकाबले में से पांच मुकाबले में जीत हासिल की है तो वहीं चार मैच में उन्हें हर का सामना करना पड़ा है और 10 अंकों के साथ हैदराबाद नंबर चार पर प्वाइंट्स टेबल में है  लखनऊ, दिल्ली, गुजरात, पंजाब और मुंबई प्वाइंट्स टेबल में अभी जिंदा है लखनऊ और दिल्ली के पॉइंट्स 10 है तो वहीं गुजरात, पंजाब और मुंबई  8 और 
6,6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के निचले पायदान पर है अगर आज हैदराबाद की टीम मैच जीतने में कामयाब हो जाती तो हैदराबाद 12 अंकों के साथ नंबर दो पर आ जाती और टॉप 4 की 2 टीम ऑलमोस्ट कंफर्म हो जाती है वहीं इस हार के बाद अभी भी मुंबई, पंजाब, गुजरात, दिल्ली, लखनऊ जैसी टीमों की सांसे जिंदा है आने वाले मुकाबलों में कोलकाता और दिल्ली को कल मुकाबला खेलना है  जो टीम जीतेगी वह नंबर दो पर पहुंच जाएगी और एक टीम के चांसेस खत्म हो सकते हैं तो इसीलिए चेन्नई सुपर किंग्स की आज की इस जितने कई टीमों की प्लेऑफ की राह अभी भी बनाए रखी है ।

Read more here:

Virat Kohli ने खोला Will Jacks के शतक का राज

कोहली का हेटर्स को जवाब- Virat Kohli Post Match Interview

RCB की तीसरी जीत, लेकिन कोई हलचल नहीं, Points Table IPL 2024

GT vs RCB: कोहली और जैक्स ने बेंगलुरु को 9 विकेट से दिलाई जीत

Latest Stories