Rohit Sharma, T20 World Cup 2022, Drushil Chauhan: टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। आज से टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया। 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे। टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलेगी। इस मैच से पहले सभी भारतीय खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। रोहित की सेना को अभी दो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से वॉर्मअप मैच भी खेलना है। इससे पहले मेन इन ब्यू ने पर्थ में प्रैक्टिस की। यहां रोहित शर्मा 11 साल के क्रिकेटर द्रुशील चौहान के फैन हो गए।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नन्हे क्रिकेटर द्रुशील चौहान रोहित शर्मा को नेट्स में बॉलिंग कर रहे हैं। करीब 3 मिनट के इस वीडियो में द्रुशील ने बताया कि कि इनस्विंग यॉर्कर उनकी सबसे फेवरेट गेंद है। वह उस गेंद को करने की काफी कोशिश करते हैं। बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चौहान को वाका के मैदान पर खेलते हुए देखा, जिसके बाद हिटमैन उनके फैन हो गए।
नेट्स पर गेंदबाजी भी की
बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित के अलावा टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर द्रुशील की गेंदबाजी देख रहे हैं। इसके बाद हिटमैन ने द्रुशील को मिलने के लिए बुलाया। चौहान ने भारतीय कप्तान को नेट्स पर गेंदबाजी भी की। इस दौरान इस नन्हें क्रिकेटर से कई भारतीय खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ ने मुलाकात भी की। रोहित ने द्रुशील को ऑटोग्राफ भी दिया। रोहित ने मजाकिया लहजे में पूछा कि आप पर्थ में ही रहोगे तो इंडिया के लिए कैसे खेलोगे। इस पर द्रुशील ने कहा कि वह इंडिया भी आएंगे, लेकिन कब यह उन्हें भी पता नहीं है।