PAK vs ENG: रावलपिंडी टेस्ट से पहले Ben Stokes समेत इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम वायरस की चपेट में

इंग्लैंड टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। यहां दोनों टीमाों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। 17 साल में इंग्लिश टीम का पाकिस्तान का यह पहला टेस्ट दौरा है।

author-image
By Rajat Gupta
PAK vs ENG: रावलपिंडी टेस्ट से पहले Ben Stokes समेत इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम वायरस की चपेट में
New Update

Pakistan vs England, PAK vs ENG: इंग्लैंड टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। 17 साल में इंग्लिश टीम का पाकिस्तान का यह पहला टेस्ट दौरा है। सीरीज का पहला मुकाबला 1 दिसंबर, गुरुवार से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इससे पहले इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम वायरस की चपेट में आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लिश टीम के करीब 13 से 14 सदस्य बीमारी से प्रभावित हैं। इसमें कप्तान बेन स्टोक्स समेत स्क्वॉड के लगभग आधे से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हैं। यह कोविड की बजाय कोई अन्य वायरस है।

इससे पहले सितंबर में दोनों टीमों के बीच 7 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज को मेहमान इंग्लैंड ने 4-3 से अपने नाम किया था। वहीं टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी।

publive-image

दोनों टीमों का स्क्वॉड

  • पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमन अली, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शान मसूद, जाहिद महमूद।
  • इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), जो रूट, जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन , मार्क वुड, रेहान अहमद। 

publive-image

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 1 से 5 दिसंबर- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • दूसरा टेस्ट: 9 से 13 दिसंबर- मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान
  • तीसरा टेस्ट: 17 से 21 दिसंबर- नेश्नल स्टेडियम, कराची 

ये भी पढ़ें: Naseem Shah PC: रिपोर्टर के सवाल पर नसीम शाह का 'सच्चा' जवाब, बोले- 'भाई मेरी अंग्रेजी अब खत्म हो गई'

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: 10वें दिन सेनेगल, नीदरलैंड, इंग्लैंड और अमेरिका ने जीत के साथ अंतिम-16 में बनाई जगह

#ben stokes #England Cricket Team #PAKISTAN #England Cricket #Babar Azam #England vs Pakistan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe