3 अंडरडॉग टीमें, जो फीफा विश्व कप 2022 की चैंपियन बन सकती है

इस साल के अंत में फीफा विश्व कप का आयोजन होगा। फीफा विश्व कप 21 नबम्बर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। यूं तो ब्राजील, अर्जेंटीना, जर्मनी, फ्रांस और स्पेन की टी

author-image
By puneet sharma
New Update
3 अंडरडॉग टीमें, जो फीफा विश्व कप 2022 की चैंपियन बन सकती है

इस साल के अंत में फीफा विश्व कप का आयोजन होगा। फीफा विश्व कप 21 नबम्बर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। यूं तो ब्राजील, अर्जेंटीना, जर्मनी, फ्रांस और स्पेन की टीमें इस विश्व कप की सबसे बड़ी दावेदार हैं। लेकिन कुछ टीमें ऐसी हैं, जो इन बड़ी टीमों की उम्मीदों पर पानी फेर सकती हैं। वो इन प्रबल दावेदारों के साथ-साथ सभी को चौंका कर इस बार खिताब अपने नाम कर सकती हैं।

जानते हैं ऐसी ही 3 टीमों के बारे में जो पिछले कुछ विश्व कप में तो खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं , लेकिन इस बार उलटफेर कर सकती हैं। ये टीमें इस विश्व कप में सभी को चौंका सकती हैं और बड़े दावेदारों का खेल बिगाड़ सकती हैं।  

1- नीदरलैंड (Netherlands)

publive-image

नीदरलैंड (हालैन्ड) की टीम फीफा विश्व कप की तीन बार की उपविजेता रही है। उन्होंने 1974, 1978, 2010 में फाइनल में तो जगह बनाई, लेकिन उन्हें रनरअप बन कर ही संतोष करना पड़ा। इसके अलावा 1998 और 2014 में नीदरलैंड की टीम अंतिम 4 में पहुँचने में सफल रही थी। 

एक बार की यूएफा यूरोपियन चैम्पियन नीदरलैंड की वर्तमान फीफा रैंकिंग 8 है। इस बार अगर वो पूरे दमखम से खेली तो बड़ी-बड़ी टीमों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है, और अपने विश्व चैम्पियन बनने के सपने को पूरा कर सकती है। 

2- इंग्लैंड (England)

publive-image

साल 1966 की विश्व चैम्पियन इंग्लैंड भी इस बार अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इंग्लैंड की टीम इसके अलावा दो बार 1990 और 2018 में सेमीफाइनल में पहुँचने में सफल रही थी। इंग्लैंड की वर्तमान फीफा रैंकिंग 8 है।

हैरी केन की कप्तानी में खेलने वाली इंग्लैंड की टीम, इस बार फिर से  विश्व विजेता बनने का अपना सपना पूरा करना चाहेगी।  जिस सपने को पूरा करने में उनके महान खिलाड़ी डेविड बेकहम, वाइन रुनी, माइकल ओवन, स्टीवन गेरार्ड, पीटर सेल्टन, जैसे खिलाड़ी नाकाम रहे। 

3- उरुग्वे (Uruguay)

publive-image

उरुग्वे की टीम 1930, 1950 में दो बार विश्व विजेता रह चुकी है। लेकिन इस बात को एक जमाना बीत चुका है। अपने 72 साल के सूखे को उरुग्वे इस बार समाप्त करना चाहेगा। लेकिन उरुग्वे ने कोपा अमेरिका कप में बीच-बीच में अच्छा प्रदर्शन किया है।

उरुग्वे रिकॉर्ड 15 बार (1916, 1917, 1920, 1923, 1924, 1926, 1935, 1942, 1956, 1959, 1967, 1983, 1987, 1995, 2011) कोपा अमेरिका चैम्पियन रहा है। और वो अर्जेन्टीना के अलावा ऐसा करने वाली मात्र दूसरी टीम है। इसके अलावा उरुग्वे कॉनमेबॉल यूएफा कप ऑफ चैम्पियन्स में 1985 की उपविजेता रह चुकी है। 

वर्तमान में उरुग्वे की रैंकिंग 13 है। उसके पास डिएगो गॉडिन, लुइस सुआरेज, एडिनसन कवानी, फर्नान्डो मुसलेर जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो उसे इस बार चैम्पियन  बना सकते हैं।  
 

Latest Stories