इस साल एशिया कप और विश्व कप के होने में ज्यादा समय शेष नहीं है, ऐसे में कुछ महत्वपूर्ण बल्लेबाजों का आउट ऑफ फॉर्म होना टीम के लिए चिंता का सबब है।
भारतीय टीम के लिए जिन 5 बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय है, वो बड़े ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं वो बल्लेबाज
1- विराट कोहली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म का हाल अच्छा नहीं है। उनकी फॉर्म उनसे रूठ गई है। इस साल पूरे आईपीएल में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। कई बार विराट आराम लेने के लिए और तो कई बार चोट की वजह से मैदान के बाहर रहे हैं।
फॉर्मेट कोई भी हो, जब विराट खेले भी हैं तब भी उनका बल्ला मौन ही रहा है। अब तो विराट की शानदार पारियाँ किसी और युग की बात लगती हैं। वो अगर जल्द फॉर्म में नहीं लौटे तो इसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है।
2- रोहित शर्मा (कप्तान)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही। इस साल पूरे आईपीएल में उनके बल्ले से रन नहीं निकले, इसका खामियाजा उनकी टीम मुंबई इंडियन को भुगतना पड़ा। कई बार वो आराम लेने के लिए और तो कई बार चोट की वजह से मैदान के बाहर रहे हैं।
जब वो खेल रहे हैं तब भी उनका बल्ला शांत ही है। ऐसा लग रहा है जैसे उनकी अच्छी पारी देखे एक जमाना हो गया। वो अगर जल्द फॉर्म में नहीं लौटे तो इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है।
3- सूर्य कुमार यादव
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के 'मिस्टर 360 डिग्री' सूर्य कुमार यादव की फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही। कुछ समय पहले तक सूर्या चोट की वजह से मैदान के बाहर रहे हैं।
जबसे स्काई (SKY) यानी सूर्य कुमार यादव वापस मैदान पर उतरे हैं, तब से उनका बल्ला शांत ही है। वो अगर जल्द फॉर्म में नहीं लौटे तो इसका खामियाजा उनके साथ-साथ टीम को भी भुगतना पड़ सकता है।
4- श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फॉर्म भी उनका साथ नहीं दे रही। इस साल पूरे आईपीएल में उनके बल्ले से रन नहीं निकले, इसका खामियाजा उनकी टीम केकेआर को भुगतना पड़ा। काफी समय तक वो चोट के कारण भी मैदान से बाहर रहे, और जब वो खेल रहे हैं तब भी अगर कमजोर वेस्टइंडीज को छोड़ दें तो उनका बल्ला खामोश ही है।
इसकी वजह उनकी शॉर्ट बॉल को न खेल पाने की कमजोरी रही है। सारी दुनिया के गेंदबाजों ने उनकी इस कमजोरी को भांप लिया है। वो अगर इस पर काबू पाकर जल्द फॉर्म में नहीं लौटे, तो इसका खामियाजा उनको टीम में अपनी जगह गवां कर भुगतना पड़ सकता है।
5- ऋषभ पंत
भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की लिमिटेड ओवर क्रिकेट में फॉर्म वैसी नहीं रही, जैसी टेस्ट क्रिकेट में। अगर इंग्लैंड के खिलाफ लगाए उनके शतक को अपवाद मान ले, तो उनका प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा है, जितना की टेस्ट मैचों में रहा है।
रेड बॉल की फॉर्म को वो व्हाइट बॉल में कैरी नहीं कर पा रहे हैं। वो अगर सीमित ओवर क्रिकेट में जल्द फॉर्म में नहीं लौटे, तो इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है।