5 बल्लेबाज जिनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए बनी हुई है सिरदर्द, भुगतना पड़ सकता है बड़े टूर्नामेंटों में खामियाजा

इस साल एशिया कप और विश्व कप के होने में ज्यादा समय शेष नहीं है, ऐसे में कुछ महत्वपूर्ण बल्लेबाजों का आउट ऑफ फॉर्म होना टीम के लिए चिंता का सबब है। भारतीय टीम क

author-image
By puneet sharma
5 बल्लेबाज जिनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए बनी हुई है सिरदर्द, भुगतना पड़ सकता है बड़े टूर्नामेंटों में खामियाजा
New Update

इस साल एशिया कप और विश्व कप के होने में ज्यादा समय शेष नहीं है, ऐसे में कुछ महत्वपूर्ण बल्लेबाजों का आउट ऑफ फॉर्म होना टीम के लिए चिंता का सबब है।

भारतीय टीम के लिए  जिन 5 बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय है, वो बड़े ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं वो बल्लेबाज

1- विराट कोहली

publive-image

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म का हाल अच्छा नहीं है। उनकी फॉर्म उनसे रूठ गई है। इस साल पूरे आईपीएल में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। कई बार विराट आराम लेने के लिए और तो कई बार चोट की वजह से मैदान के बाहर रहे हैं।

फॉर्मेट कोई भी हो, जब विराट खेले भी हैं तब भी उनका बल्ला मौन ही रहा है। अब तो विराट की शानदार पारियाँ किसी और युग की बात लगती हैं। वो अगर जल्द फॉर्म में नहीं लौटे तो इसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है।

2- रोहित शर्मा (कप्तान)

publive-image

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही। इस साल पूरे आईपीएल में उनके बल्ले से रन नहीं निकले, इसका खामियाजा उनकी टीम मुंबई इंडियन को भुगतना पड़ा। कई बार वो आराम लेने के लिए और तो कई बार चोट की वजह से मैदान के बाहर रहे हैं।

जब वो खेल रहे हैं तब भी उनका बल्ला शांत ही है। ऐसा लग रहा है जैसे उनकी अच्छी पारी देखे एक जमाना हो गया। वो अगर जल्द फॉर्म में नहीं लौटे तो इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है।

3- सूर्य कुमार यादव

publive-image

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के 'मिस्टर 360 डिग्री' सूर्य कुमार यादव की फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही। कुछ समय पहले तक सूर्या चोट की वजह से मैदान के बाहर रहे हैं।

जबसे स्काई (SKY) यानी सूर्य कुमार यादव वापस मैदान पर उतरे हैं, तब से उनका बल्ला शांत ही है। वो अगर जल्द फॉर्म में नहीं लौटे तो इसका खामियाजा उनके साथ-साथ टीम को भी भुगतना पड़ सकता है।

4- श्रेयस अय्यर

publive-image
 

टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फॉर्म भी उनका साथ नहीं दे रही। इस साल पूरे आईपीएल में उनके बल्ले से रन नहीं निकले, इसका खामियाजा उनकी टीम केकेआर को भुगतना पड़ा। काफी समय तक वो चोट के कारण भी मैदान से बाहर रहे, और जब वो खेल रहे हैं तब भी अगर कमजोर वेस्टइंडीज को छोड़ दें तो उनका बल्ला खामोश ही है।

इसकी वजह उनकी शॉर्ट बॉल को न खेल पाने की कमजोरी रही है। सारी दुनिया के गेंदबाजों ने उनकी इस कमजोरी को भांप लिया है। वो अगर इस पर काबू पाकर जल्द फॉर्म में नहीं लौटे, तो इसका खामियाजा उनको टीम में अपनी जगह गवां कर भुगतना पड़ सकता है।

5- ऋषभ पंत

publive-image

भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की लिमिटेड ओवर क्रिकेट में फॉर्म वैसी नहीं रही, जैसी टेस्ट क्रिकेट में। अगर इंग्लैंड के खिलाफ लगाए उनके शतक को अपवाद मान ले, तो उनका प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा है, जितना की टेस्ट मैचों में रहा है।

रेड बॉल की फॉर्म को वो व्हाइट बॉल में कैरी नहीं कर पा रहे हैं। वो अगर सीमित ओवर क्रिकेट में जल्द फॉर्म में नहीं लौटे, तो इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है।

#Virat Kohli #ROHIT SHARMA #rishabh pant #shreyas iyer #surya kumar yadav
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe