Year Ender, Year Ender 2022: साल 2022 के जाने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। जल्द ही नए साल का स्वागत किया जाएगा। इस साल क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन औसत रहा। 7 कप्तानों के नेतृत्व में इस साल खेले गए 71 मैचों में से भारत ने 46 में जीत दर्ज की। भारत का जीत प्रतिशत 64.78 रहा।
टीम इंडिया इस साल एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी, लेकिन आईसीसी इवेंट्स में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में जहां उन्हें इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली तो एशिया कप 2022 में भी टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी। इस साल कई ऐसे यादगार पल घटे जो क्रिकेट प्रेमियों के जहन में हमेशा के लिए छप गए। आइए जानते हैं इन्हीं में से कुछ यादगार पलों के बारे में...
रोहित की खुशी का ठिकाना नहीं
टी20 विश्वकप 2022 के अपने पहले मैच में भारत का समाना पाकिस्तान से हुआ। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। 31 रन के भीतर टीम इंडिया के 4 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई।
19वें ओवर में पांड्या और कार्तिक का विकेट गिरा, लेकिन विराट अंत तक डटे रहे। आखिरी बॉल पर अश्विन ने 1 रन बनाया और टीम इंडिया ने 4 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। विराट कोहली 53 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की जीत के बाद मैदान ड्रेसिंग रूम से मैदान पर भागते हुए आए रोहित शर्मा ने विराट कोहली को गोद में उठा लिया।
Cometh the hour, Cometh the Man ! 👑. Evadra Virat Kohli time ayipoyindhi annodu, ippudu maatladandi ra, those two sixes of Haris Rauf are enough to say that he’s the world’s best ! Tears of happiness ❤️ pic.twitter.com/eXAbKoWpaR
— John Koteshwar (@john_koteshwar) October 23, 2022
विराट कोहली का 100वां टेस्ट
मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला विराट के करियर का 100वां टेस्ट मैच था। इस खास मौके पर मैच शुरू होने से पहले कोहली को सम्मानित किया गया था। इस दौरान क्रिकेटर की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैदान पर नजर आई थीं। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें 100वें टेस्ट की कैप थमाई थी। 100वें टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने 76 गेंदों पर 45 रन बनाए थे। मैच के दूसरे दिन जब टीम इंडिया फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरी थी तो कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था।
बुमराह ने स्टुअर्ट के ओवर में जड़ दिए 35 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन जड़ दिए थे, इसमें 6 रन अतिरिक्त के शामिल थे। इसके साथ ही ब्रॉड ने एक शर्मनाम रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। वह टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर करने वाले गेंदबाज बन गए थे।
Stuart Broad to @Jaspritbumrah93 the batter💥💥
An over to remember! A record shattering over! #ENGvIND pic.twitter.com/l9l7lslhUh
— BCCI (@BCCI) July 2, 2022
संजू की तस्वीर दिखाकर जीता दिल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम पहुंची थी। टीम इंडिया जब एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हुई तो सड़क पर क्रिकेट प्रेमी खड़े हुए थे। फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने को बेताब थे। इन्हीं में से कुछ क्रिकेट समर्थक संजू-संजू भी पुकार रहे थे। ऐसे में बस में बैठे भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने फोन से संजू की तस्वीर फैंस को दिखाई। बता दें कि संजू इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।
RR Admin since 2013:pic.twitter.com/Tvb1VwsAuD
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 26, 2022
ईशान किशन का दोहरा शतक
बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। पहले दो वनडे हारकर सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया को आत्म सम्मान बचाने के लिए आखिरी मैच जीतना जरूरी था। ऐसे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 409 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। किशन ने 131 गेंदों पर 210 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए थे। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए।
pic.twitter.com/pbIVePodYI धवन के छुट्टी करा देगा ये खिलाड़ी तो #IshanKishan #INDvsBAN #crickettwitter
— Rajat Gupta (@Rajatgupta199) December 10, 2022