ये 5 टीमें हैं फीफा वर्ल्ड कप 2022 की प्रबल दावेदार

इस साल फीफा वर्ल्ड कप आयोजित होगा। इसकी शुरुआत 21 नबम्बर से होगी, फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। यूं तो क्वालिफ़ाई करने वाली प्रत्येक टीम चैम्पियन बनने का दम

author-image
By puneet sharma
ये 5 टीमें हैं फीफा वर्ल्ड कप 2022 की प्रबल दावेदार
New Update

publive-imageइस साल फीफा वर्ल्ड कप आयोजित होगा। इसकी शुरुआत 21 नबम्बर से होगी, फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। यूं तो क्वालिफ़ाई करने वाली प्रत्येक टीम चैम्पियन बनने का दमखम रखती है, लेकिन अगर बात इस बार के प्रबल दावेदारों की बात की जाए तो ये 5 टीमें सबसे बड़ी दावेदार हैं जिनके विषय में आज हम आपको अपने इस खास लेख में बताएंगे। आज हम उन 5 फुटबॉल टीमों की बात करने वाले है, जो साल आयोजित  किए जाने वाले के फीफा विश्व कप 2022 को जीत अपने फैंस को खुश कर सकती है।

1-ब्राजील

publive-image

अगर बात की जाए दक्षिणी अमेरिकी देश ब्राजील की, तो वो हर बार वर्ल्ड कप के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल होता है। इसके हॉट फेवरेट होने की वजह भी है  कि सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का गौरव उसे ही प्राप्त है। ब्राजील रिकॉर्ड 5 बार चैम्पियन रह चुका है। इसका कारण इस देश में महान खिलाड़ियों की एक परंपरा रही है। फुटबाल में महान खिलाड़ी देने का इस देश का अपना इतिहास रहा है।

पेले, रोनाल्डो, काफू, रोबाल्टो कार्लोस, रॉबिन्हों, रिवाल्डो, बेबेटों, रोमारियो, जिको आदि नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। वर्तमान टीम में खेल रहे नेमार जूनियर और डनी एल्विस का नाम भी इसी लिस्ट में शुमार होता है। 9 बार की कोपा अमेरिका कप विनर, 4 बार की फीफा कॉनफीडरेशन कप विनर, 2 बार की पैनामिरेका चैम्पियनशिप विनर ब्राजील का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, उसका आखिरी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कोपा अमेरिका कप में उपविजेता बनना रहा है। 

सन 2002 के बाद से खिताब के लिए तरस रहे ब्राजील को अगर विजेता बनना है तो नेमार और डनी एल्विस के अलावा गोल कीपर एलिसन, एडरसन, डिफ़ेंडर टेगो सिल्वा, डेनिलो, सांद्रो, मिड फील्डर फिलिप काउंटीनों, केसमीरों, फ्रेड, ल्यूकस प्यकयुएटा, फबिनहों, फॉरवर्ड गेब्रियल जीसस, रिचरलीसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। 

2-फ्रांस

publive-image

2 बार की चैम्पियन फ्रांस के दावे को कोई खारिज नहीं कर सकता, क्योंकि इस टीम ने न सिर्फ 1998 में खिताब अपने नाम किया, बल्कि वर्तमान में भी वो चैम्पियन है। इसके अलावा फ्रांस 2 बार यूएफा यूरो चैम्पियनशिप, 2 बार फीफा कॉनफीडरेशन कप, 1 बार कॉनमबॉल यूएफा कप चैम्पियनशिप, 1 बार यूएफा नेशन्स लीग खिताब भी अपने नाम कर चुका है। इस यूरोपीय देश के महान खिलाड़ियों की बात की जाए तो जिडेन जिडान, थिएरी हेनरी, मिशेल प्लातिनी, लिलन थिरम, मार्शल ड़ेसली, पैट्रिक विएरा, का नाम शामिल है।  

फॉरवर्ड करीम बेंजीमा, ऑलिवर ग्रऔद, एंटोनी ग्रीज़मन, कप्तान और गोल कीपर हुगो लॉरिस, डिफेंडर बेंजमिन पावर्ड, ल्यूकस डीगनए, ल्यूकस हेरननडेज, मिड फील्डर एन गोलो काटे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर ये टीम एक बार फिर चैम्पियन बन सकती है।  

3-जर्मनी

publive-image

4 बार की वर्ल्ड कप चैम्पियन यूरोपीय देश जर्मनी भी इस बार फिर हमेशा की तरह मजबूत दावेदार रहेगी। जर्मनी ने फीफा कॉनफ़ीडरेशन  कप 1 बार, यूएफा यूरोपियन चैम्पियनशिप 3 बार और ओलम्पिक गोल्ड मैडल एक बार जीता है। 

जर्मनी ने सन 1950 से लेकर सन 1990 तक पश्चिम जर्मनी के रूप में भागीदारी की थी। इस देश के महान खिलाड़ियों में ऑलिवर कान, ल्यूक पॉडलयस्की, बस्टिन श्चवएन्सटेगेर, लोथर मथास, मिरोस्लव क्लोस, टोनी क्रूस, जुरगन कोहलर, गार्ड मुलर, युवए सीलर, माइकल बलाक, ऑलिवर बर्नहॉफ, मेसूट आजिल का नाम शुमार होता है। 

यदि जर्मनी अपने इतिहास को दोहराना चाहती है तो फॉरवर्ड थॉमस मुलर, टीमो वेमर, सर्ज ग्रेवरी, डिफेंडर एंटोनियो रुडीमर, निकल्स सुले, मिड फील्डर जोशुआ कीमिच, लीओन गोरितजका,लकी गंडोंगन, मार्को रियस, कप्तान और गोल कीपर मेन्यूल न्यूर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। 

4-स्पेन 

publive-image

एक और यूरोपीय देश सन 2010 की वर्ल्ड चैम्पियन स्पेन भी इस बार बड़े दावेदार के रूप में उतरेगी। स्पेन 3 बार की यूएफा यूरोपियन चैम्पियनशिप विजेता भी है। उसका क्लब लेबल भी उच्च स्तरीय है, इसमें दुनियाभर के बड़े-बड़े खिलाड़ी भाग लेते हैं। स्पेन के क्लब रियाल मेड्रिड को दुनिया ले सबसे बड़े क्लबों में गिना जाता है। स्पेन के पूर्व खिलाड़ी डेविड विला की गिनती दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में होती है।

अगर स्पेन दूसरी बार चैम्पियन बनना चाहता है तो उसके सर्जियो रामोस, कप्तान सर्जियो बास्कट, एल्विरो गोराटो, सिमोन, जोड़ी अल्वा, कॉके, फेरन टोरेस, राउल एल्विरो, टिएगो जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

5-अर्जेंटीना 

publive-image

दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना दो बार चैम्पियन रह चुकी है। कोपा अमेरिका कप में अर्जेंटीना 15 बार चैम्पियनशिप जीती है। अर्जेंटीना ने कॉनमबॉल यूएफा कप दो बार जीता है।  इसके अलावा अर्जेंटीना फीफा कॉनफ़ीडरेशन  कप एक बार सन 1992 में जीत चुकी है। खेलों के महाकुंभ ओलम्पिक में अर्जेंटीना दो बार स्वर्ण पदक जीत चुकी है। इस देश के पूर्व  खिलाड़ी डिएगो माराडोना को दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है।  

कप्तान मैसी के अलावा गोल कीपर फ़्रांसको अरमानी, एमिलियानो मार्टिनेज, डिफ़ेंडर निकोलस टेगलियाफीके, मार्क्स एक्यूना, निकोलस ऑटमेंड़ी, मिडफ़ील्डर रोडरिगो डी पॉल, एंजिल डी मारियो, जियोवानी ली सेल्सो,लेंडरों पेराडीस,फॉरवर्ड लीसडरों मार्टिनेज, पाउलो डावाला के दम पर अर्जेंटीना फिर विजेता बनना चाहेगा।

#Argentina national team #brazil national team #france national team #spain national team #germany national team
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe