T20 World Cup 2022, Afghanistan vs Ireland, England vs Australia: टी20 विश्वकप 2022 में आज खेले जाने वाले दोनों ही मुकाबले बारिश की भेज चढ़ गया। मेलबर्न में लगातार हो रही बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका। पहले अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया। उसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच भी बारिश के कारण शुरू ही नहीं हो सका। पहले इन मुकाबलों के टॉस में देरी होती रही और अंत में इन्हें रद्द करने का फैसला लिया गया। ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा।
Here's how the #T20WorldCup Group 1 standings look after a full day that was rained off in Melbourne 🌧
Who do you think are now the favourites for the top 2 spots? 👀
Check out 👉 https://t.co/uDK9JdWuKo pic.twitter.com/oM4O5yVTfl
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 28, 2022
ग्रुप 1 का हाल
ग्रुप 1 के दो अहम मुकाबले आज बारिश के कारण नहीं खेले जा सके। ग्रुप में अभी न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर हैं, उन्होंने 2 मैच में से 1 जीता है और 1 बेनतीजा रहा है। न्यूजीलैंड के 3 अंक हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है जिन्होंने 3 में से 1 मैच जीता है, 1 हारा है और 1 बेनतीजा रहा है। इंग्लिश टीम के भी 3 अंक हैं। तीसरे पायदान पर आयरलैंड है जिसने 3 में से 1 मैच जीता है, 1 हारा है और 1 बेनतीजा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया चौथे पायदान पर
आयरिश टीम के 3 अंक हैं। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया ने भी 3 में से 1 मैच जीता है, 1 हारा है और 1 बेनतीजा रहा है। मेजबान टीम के भी 3 अंक हैं। ग्रुप 1 में पांचवें नंबर पर श्रीलंका है जिन्होंने अब तक 2 में से 1 मैच जीता है और 1 हारा है। लंका टीम के अभी 2 अंक हैं। इस ग्रुप में आखिरी पायदान पर अफगानिस्तान है जिसने 3 में से 1 मैच हारा है और 2 बेनतीजा रहे हैं। अफगान टीम के पॉइंट्स टेबल में 2 अंक हैं।