IND vs NZ, Adam Milne: पाकिस्तान और इसके बाद भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज एडम मिल्ने दोनों ही सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने इसकी वजह अपनी तैयारियों में कमी को बताया है। मिल्ने के नाम वापस लेने के बाद अब ब्लेयर टिकनेर को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। टिकनेर अभी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
पाकिस्तान दौरे पर टीम
पिछले साल नवंबर में भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान मिल्ने की हैमस्ट्रिंग में कुछ जकड़न थी। इसी के चलते दिसंबर में वेलिंगटन के लिए न्यूजीलैंड के घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी के दो मैच खेलने से चूक गए थे। न्यूजीलैंड के सिलेक्टर गेविन लार्सन ने ब्लेयर टिकनेर के बारे में कहा, उनकी बॉलिंग स्किल्स हमें वह सब देती हैं जिसकी उम्मीद हम मिल्ने से करते हैं। वह फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर हैं और वहां की कंडिशन को परख चुके हैं। यह हमारे लिए प्लस प्वाइंट है।
टेस्ट सीरीज खेल रही
फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ हो चुका है वहीं दूसरे टेस्ट का आज पहला दिन है। इसके बाद 9 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू होगी। सीरीज के सभी मैच कराची में खेले जाएंगे।
न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा
पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर- मैच ड्रॉ
दूसरा टेस्ट: 2 से 6 जनवरी- पहला दिन
पहला वनडे: 9 जनवरी- कराची
दूसरा वनडे: 11 जनवरी- कराची
तीसरा वनडे: 13 जनवरी- कराची
न्यूजीलैंड का भारत दौरा
पहला वनडे: 18 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा वनडे: 21 जनवरी, रायपुर
तीसरा वनडे: 24 जनवरी, इंदौर
पहला टी20: 27 जनवरी, रांची
दूसरा टी20: 29 जनवरी, लखनऊ
तीसरा टी20: 1 फरवरी, अहमदाबाद
भारत-पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
केन विलियमसन (कप्तान: पाकिस्तान वनडे ), टॉम लैथम (कप्तान: भारत वनडे), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन (केवल भारत वनडे), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी (केवल भारत वनडे), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी , डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (पाकिस्तान वनडे), ब्लेयर टिकनर।