एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम की घोषणा, क्या हैं एशिया कप में टीम की संभावनाएं

इस महीने के अंत में होने वाले एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी आलराउंडर मोहम्मद नबी को टीम का कप्तान बनाया गया है। मोहम्मद नबी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ प्रतियोगिता के शुभारंभ मैच में खेलेगी। ये मैच 27 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
By puneet sharma
New Update
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम की घोषणा, क्या हैं एशिया कप में टीम की संभावनाएं

इस महीने के अंत में होने वाले एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी आलराउंडर मोहम्मद नबी को टीम का कप्तान बनाया गया है। मोहम्मद नबी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ प्रतियोगिता के शुभारंभ मैच में खेलेगी। ये मैच 27 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

एशिया कप का आयोजन यूएई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक किया जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली अफगानी टीम इसके बाद अपने अंतिम लीग मैच में 30 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में खेलेगी। 

इस टूर्नामेंट में श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें भाग लेंगी। इसके अलावा एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग में से एक टीम क्वालिफ़ाई करेगी। इसका निर्णय 20 अगस्त से 24 अगस्त तक चलने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए होगा। 

इस तरह है एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम

publive-image

अफगानिस्तान टीम की कल घोषणा कर दी गई, टीम की कमान मोहम्मद नबी को दी गई है। टीम में जहाँ स्टार प्लेयर राशिद खान शामिल हैं, वहीं टीम में मुजीब उर रहमान, रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान और हजरतुल्लाह जजई जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है। सीनियर खिलाड़ी समीउल्लाह शिनवारी की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हो रही है। 

अफगानिस्तान की पूरी टीम इस प्रकार है -  

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जानत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेट कीपर), राशिद खान, उस्मान घनी और समीउल्लाह शिनवारी।

इसके अलावा निजात मसूद, कैस अहमद और शराफुद्दीन अशरफ को स्टैंड बाई रखा गया है। 

ऐसा रहा है एशिया कप का इतिहास 

publive-image

एशिया कप के इतिहास की बात करें तो अब तक कुल 14 बार एशिया कप का आयोजन किया जा चुका है। इनमें भारत 10 बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचने में सफल रहा है और 7 बार उसे खिताब अपने नाम करने में भी कामयाबी मिली है। वहीं श्रीलंका प्रतियोगिता की दूसरी सबसे सफल टीम है, वो 11 बार फाइनल में पहुँची है, और 5 बार ट्रॉफी भी जीत चुकी है। 

इनके अलावा पाकिस्तान की टीम 4 बार फाइनल में खेली है, लेकिन फाइनल में वो 2 बार ही जीत पाई है। वहीं बांग्लादेश की टीम 3 बार फाइनल में पहुंचने में  सफल रही है, लेकिन वो कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

कैसी हैं अफगानिस्तान की टीम की संभावनाएं 

publive-image

2014 में एशिया कप में डेव्यू करने वाली अफगानिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट में अब तक मात्र 9 मैच ही खेले हैं, इसमें से 3 मैच में वो जीतने में सफल रही है, जबकि 6 मैचों में उसे पराजय का सामना करना पड़ा है। लेकिन उसके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उसका इस बार टॉप 4 टीमों में शामिल होना लगभग तय है। अगर अफगानिस्तान की टीम टॉप 4 में आती है तो किसी को आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए। 

इस बार पूरी उम्मीद की जा रही है कि वो श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों को कड़ी टक्कर देगी। श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वो उन्हें हरा भी सकती है। क्योंकि अगर उसने दोनों में से एक टीम को भी हरा दिया तो पहला समीकरण ये होगा किया तो एक टीम अपने दोनों मैच जीतकर और दूसरी टीम एक मैच जीतकर अगले दौर में जाएंगी। 

दूसरा समीकरण ये भी हो सकता है कि तीनों टीमें 1-1 मैच जीतने में सफल रहें, और नेट रनरेट पर अगले दौर में पहुँचने वाली टीम का निर्णय हो। दोनों ही स्थितियों में अफगानिस्तान के अगले दौर में जाने की संभावना बन सकती है। 

Latest Stories