एशिया कप अब आगे बढ़ चला है, जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बदेगा, रोमांच भी और बदेगा। अफगानिस्तान ने कल का मैच जीतकर अंतिम 4 में पहुंचने पर पक्की मुहर लगवा ली है। बांग्लादेश को हराते ही अफगानिस्तान की टीम एशिया कप के सुपर 4 में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले उसने श्रीलंका को भी मात दी थी।
सुपर 4 में पहुँचने वाली बाकी 3 टीमों का निर्णय होना बाकी है। कौन सी वो टीमें हैं, जो हो सकती हैं, आइए जानते हैं -
क्या हो सकता है ग्रुप A का समीकरण
एशिया कप के शुरुआती चरण में ग्रुप A में क्या कोई उलटफेर देखने को मिल सकता है? हमें ग्रुप A में अभी तो ऐसी कोई संभावना नज़र नहीं आती। संभावना यही लग रही है, कि अगर बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें, ग्रुप की तीसरी टीम हांगकांग को हराकर आसानी से इस ग्रुप से अगले दौर में प्रवेश कर लेंगी।
माना यही जा रहा है कि हांगकांग की टीम अगर अच्छा प्रदर्शन करेगी भी, तब भी वो मात्र दोनों ही टीमों को कड़ी टक्कर ही दे पाएगी। वो उन्हें क्वालीफाई करने से रोक सकेगी, इसकी संभावना न के बराबर है। इसलिए संभावना यही कि इस ग्रुप से टॉप 4 में पहुँचने वाली 2 टीमें भारत और पाकिस्तान होंगी।
क्या हो सकता है ग्रुप B का समीकरण
अफगानिस्तान की टीम एशिया कप के सुपर 4 में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है। ग्रुप B में उसने श्रीलंका और बांग्लादेश को मात देकर टॉप 4 में अपनी जगह पक्की की। अब इस ग्रुप से पहुँचने वाली दूसरी टीम का निर्णय होना बाकी है। इसलिए अब ग्रुप B में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच नॉक आउट मैच होगा और फिर इस मैच को जीतने वाली टीम टॉप 4 में चली जाएगी, वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस नॉक आउट मैच को श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ही जीतने का प्रयास करेंगी, जिससे वो सुपर 4 में जा सकें।
पहले राउंड के बचे मैचों में यह मैच सबसे रोचक होने की उम्मीद है। सबकी निगाहें इसी पर होंगी कि कौन सी टीम जीतकर अंतिम 4 में जगह बनाएगी? सुपर 4 में पहुँचने के लिए अफगानिस्तान से हारने से पहले बांग्लादेश के चांस ज्यादा अच्छे लग रहे थे, क्योंकि श्रीलंका का नेट रनरेट बहुत खराब है। ऐसी स्थिति में उसको अफगानिस्तान को हराना था, फिर श्रीलंका से हारने पर भी वो सुपर 4 में पहुँच सकती था। लेकिन अब उसे श्रीलंका को हर हाल में हराना ही होगा, नहीं तो फिर श्रीलंका सुपर 4 में पहुँच जाएगी। अफगानिस्तान के हाथों बांग्लादेश के हारने के कारण अब श्रीलंका की सुपर 4 की राह थोड़ी आसान हो गई है। और उसके सुपर 4 में जाने की संभावना बड़ गई है।