स्टाइलिश ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। नागपुर में फ्लॉप होने के बाद उनसे दिल्ली टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन दोनों पारियों में वह बुरी तरह से फेल हो गए।
इसके बाद क्रिकेट के गलियारों में ये बात एक फिर से ट्रेंड करने लगी कि राहुल को अब टीम इंडिया से ड्रॉप कर वर्क फ्रॉम होम (घरेलू क्रिकेट) खेलना चाहिए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में विफल होने के बाद बीसीसीआई ने तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भी उनको स्क्वॉड में शामिल कर लिया।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 10 साल बाद हुई स्टार तेज गेंदबाज की वापसी
टीम में शामिल लेकिन...
सिलेक्शन कमेटी ने केएल राहुल को आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए टीम से ड्रॉप तो नहीं किया, लेकिन एक ऐसा दर्द दिया जो अपने आप दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, बोर्ड ने केएल राहुल से उप-कप्तानी छीन ली है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे और चौथे टेस्ट में राहुल उप-कप्तान के तौर पर नजर नहीं आएंगे। बीसीसीआई ने टीम का ऐलान करते हुए राहुल के नाम के आगे से उप-कप्तान हटा दिया है। इतना ही नहीं टीम इंडिया बचे हुए दोनों मैचों में बिना उप-कप्तान के ही खेलेगी।
लिमिटेड में भी गई जिम्मेदारी
हाल ही में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में बोर्ड ने उनसे वनडे की उप-कप्तानी भी ले ली थी। वनडे में उनकी जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब रोहित शर्मा के डिप्टी के तौर पर नजर आते हैं। बोर्ड का केएल राहुल से उप-कप्तानी ले लेना ये साफ दर्शाता है कि टीम में अब उनकी जगह खतरा मंडराने लगा है।
टेस्ट सीरीज के बचे हुए दोनों मैचों और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी अगर राहुल का बल्ला ऐसे ही खामोश रहा, तो यकीनन उनकी टीम से छुट्टी तय नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली टेस्ट में भी नहीं चला राहुल का बल्ला, फैंस बोले- टीम इंडिया पर बोझ बन गए हैं KL, अब तो गिल को चांस दो
इस सीरीज में प्रदर्शन
केएल राहुल ने मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो मैचों में 12.67 की बेहद साधारण सी औसत के साथ कुल 38 रन बनाए हैं। नागपुर टेस्ट में वह पहली पारी में 71 गेंदों पर 20 रन बनाकर टॉड मर्फी को अपना विकेट दे बैठे थे। वहीं दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 41 गेंदों पर (17) और दूसरी पारी में केवल 3 गेंदों पर 1 रन बनाया।