श्रीलंका के बाद बांग्लादेश भी बनी अफगानिस्तान का शिकार, 7 विकेट से दी मात

एशिया कप में कल बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप B के एक महत्वपूर्ण मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। ये मैच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का 100वां मैच था। लेकिन अफगानिस्तान ने उनके 100वें मैच के जश्न को फीका कर दिया। इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान अब सुपर 4 में पहुंच गया है।  इस ग्रुप में अफगानिस्तान अपने दोनों मैच जीतकर सबसे ऊपर रहा है। इस ग्रुप से सुपर 4 में पहुँचने वाली दूसरी टीम का निर्णय बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले  जाने वाले मैच से होगा। ग्र

author-image
By puneet sharma
श्रीलंका के बाद बांग्लादेश भी बनी अफगानिस्तान का शिकार, 7 विकेट से दी मात
New Update

एशिया कप में कल बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप B के एक महत्वपूर्ण मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। ये मैच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का 100वां मैच था। लेकिन अफगानिस्तान ने उनके 100वें मैच के जश्न को फीका कर दिया। इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान अब सुपर 4 में पहुंच गया है। 

इस ग्रुप में अफगानिस्तान अपने दोनों मैच जीतकर सबसे ऊपर रहा है। इस ग्रुप से सुपर 4 में पहुँचने वाली दूसरी टीम का निर्णय बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले  जाने वाले मैच से होगा। ग्रुप B में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला अगला मैच अब नॉक आउट मैच होगा और इस मैच को जीतने वाली टीम टॉप 4 में चली जाएगी, वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इसलिए अब ये मैच रोचक हो गया है। 

टॉस जीतकर बांग्लादेश ने चुनी पहले बल्लेबाजी 

publive-image
 

शारजाह के शारजाह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन उनका ये फैसला तब गलत होता नजर आया, जब मुजीब उर रहमान ने अपने तीन ओवरों में लगातार तीन विकेट झटक लिए। मुजीब ने अपने पहले ओवर में नईम को 6 रन पर आउट कर दिया। उसके बाद अगले ओवर में उन्होंने 5 रन पर खेल रहे अनामुल को अपना अगला शिकार बनाया।

अपने तीसरे ओवर में मुजीब ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब को 11 रन पर चलता कर दिया। तब बांग्लादेश का स्कोर था 3 विकेट पर 24 रन। फिर जल्द ही राशिद खान ने अनुभवी मुशफिकुर रहीम को 1 रन पर अपना शिकार बना लिया। अभी स्कोर 53 रन पहुँच था कि अफीफ हुसैन 5वें विकेट के रूप में राशिद खान का शिकार हो गए। उसके बाद मोसाद्देक हुसैन और महमूदुल्लाह रियाद ने विकेट पर जमने की कोशिश की। इन दोनों ने 36 रनों की पार्टनरशिप की, जिसे राशिद ने महमूदुल्लाह को ऑउट करके तोड़ा। महमूदुल्लाह ने 25 रनों का योगदान दिया, उस समय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 89 रन था।

फिर मोसाद्देक हुसैन का साथ देने मेहंदी हसन आए, उन्होंने रन आउट होने से पहले 14 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर स्कोर को 127 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सेफुद्दीन बिना खाता खोले नॉट आउट रहे। निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति पर स्कोर था 7 विकेट पर 127 रन। अफगानिस्तान की तरफ से नजीब और राशिद ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। लेकिन इन दोनों के अलावा किसी और अफगानी गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली। 

अफगानिस्तान ने किया 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल 

publive-image

जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफ़गान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके ओपनिंग बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज 11 रन पर शाकिब अल हसन का शिकार बन गए, और उस समय टीम का स्कोर 15 रन था। उसके बाद हजरतुल्लाह जज़ई 23 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में मोसाद्देक हुसैन का शिकार हो गए, तब टीम का स्कोर था 45 रन। फिर बल्लेबाजी में ऊपर आए कप्तान मोहम्मद नवी भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 8 रन बनाकर सेफुद्दीन की गेंद पर आउट हो गए।

तब टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन था। उस समय मैच बांग्लादेश की ओर जाता हुआ दिख रहा था, क्योंकि उस समय बांग्लादेशी गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी और वो पूरी तरह हावी थे। उस समय बल्लेबाजी करने में कठिनाई हो रही थी, और आवश्यक रनरेट 11 रन के आसपास चला गया था, लेकिन अफगानी बल्लेबाजों इब्राहिम जादरान और नजीबुल्लाह जादरान के इरादे कुछ और ही थे।

दोनों ने मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों पर काउंटर अटैक किया और जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मात्र 33 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की। इब्राहिम जादरान 42 रनों पर नॉट आउट रहे, वहीं नजीबुल्लाह जादरान ने 17 गेंदों पर 43 रनों की नाबाद तूफ़ानी पारी खेली। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन, सेफुद्दीन और मोसाद्देक हुसैन ने 1-1 विकेट लिया। बाकी किसी और गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

#bangladesh cricket #Asia Cup #AFGANISTAN #ASIA CUP 2022 #Bd Vs Afg
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe