आखिर दोहरा शतक लगाने के बावजूद भी यशस्वी को कप्तान रहाणे ने क्यों फटकार कर मैदान से बाहर किया

दिलीप ट्रॉफी 2022 के फाइनल में वेस्ट जोन का सामना साउथ जोन से हुआ। इस मुकाबले में वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रनों के बड़े अंतर से हराकर खिताब जीत लिया। इस जीत में यूँ तो एच पटेल, अतीत सेठ, जयदेव उनादकट, सरफराज खान, शम्स मुलानी जैसे कई खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन सबसे बड़ा योगदान युवा सितारे यशस्वी जायसवाल का रहा। वेस्ट जोन की दूसरी पारी में उन्होंने यादगार प्रदर्शन किया।

author-image
By puneet sharma
आखिर दोहरा शतक लगाने के बावजूद भी यशस्वी को कप्तान रहाणे ने क्यों फटकार कर मैदान से बाहर किया
New Update

दिलीप ट्रॉफी 2022 के फाइनल में वेस्ट जोन का सामना साउथ जोन से हुआ। इस मुकाबले में वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रनों के बड़े अंतर से हराकर खिताब जीत लिया। इस जीत में यूँ तो एच पटेल, अतीत सेठ, जयदेव उनादकट, सरफराज खान, शम्स मुलानी जैसे कई खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन सबसे बड़ा योगदान युवा सितारे यशस्वी जायसवाल का रहा। वेस्ट जोन की दूसरी पारी में उन्होंने यादगार प्रदर्शन किया।  

इस मुकाबले में भारत के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल ने वेस्ट जोन की ओर से शानदार दोहरा शतक लगाया, और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे के गुस्से का सामना करना पड़ा। अजिंक्य रहाणे अपने साथी खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल पर इतना गुस्सा हो गए कि उन्हें फटकार लगाते हुए मैदान से बाहर निकाल दिया। रहाणे की ये प्रतिक्रिया इसलिए सही कही जा सकती है, क्योंकि ये खेल भावना बनाए रखने के लिए थी।  

आखिर क्यों इतना गुस्सा हुए अजिंक्य रहाणे 

 

दरअसल हुआ यूँ कि आज मैच के अंतिम दिन यशस्वी जायसवाल फील्डिंग करते समय साउथ जोन की दूसरी पारी के दौरान लगातार साउथ जोन के जमे हुए बल्लेबाज रवि तेजा पर उनकी एकाग्रता को भंग करने के लिए कमेंट किए जा रहे थे। शुरू में स्लेजिंग को इग्नोर करने के बाद रवि तेजा ने अंपायर से इसकी शिकायत कर दी। अंपायर ने इस मामले में यशस्वी को समझाया-बुझाया भी। लेकिन यशस्वी बाज नहीं आए, और उन्होंने अपनी स्लेजिंग जारी रखी। 

फिर जब दोबारा उनकी शिकायत की गई, तो वेस्ट जोन की कप्तानी कर रहे अनुभवी अजिंक्य रहाणे ने भी यशस्वी जायसवाल को काफी देर तक समझाया। लेकिन यशस्वी इसके बाद भी नहीं माने और वो लगातार रवि तेजा पर तंज कसते ही रहे। फिर आमतौर पर शांत रहने वाले अजिंक्य रहाणे के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने गुस्से में यशस्वी को फटकार लगाई और फिर उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया। 

क्या रहा मैच का हाल 

publive-image

इस मैच में वेस्ट जोन के कप्तान रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन वेस्ट जोन की पूरी टीम मात्र 270 रनों पर सिमट गई। विकेट कीपर बल्लेबाज एच पटेल ने सबसे ज्यादा 98 रनों की पारी खेली, जबकि उनादकट 47 रनों पर नॉट आउट रहे। साई किशोर ने साउथ जोन के लिए 5 विकेट लिए। इसके जबाब में साउथ जोन ने अपनी पहली पारी में 327 रन बनाए और पहली पारी में 57 रनों की लीड ले ली। 

फिर वेस्ट जोन ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 585 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। यशस्वी ने 265 रन बनाए, तो वहीं सरफराज 127 रनों पर नॉट आउट रहे। चौथी पारी में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ जोन की पूरी टीम 234 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से रोहन और रवि तेज ने अर्धशतक लगाए। वेस्ट जोन की ओर से शम्स मुलानी ने 4 विकेट लिए। 

#India Cricket #Duleep Trophy #Yashasvi Jaiswal #Ajinkya Rahane
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe