टीम इंडिया में वापसी के लिए अब काउंटी खेलेंगे अजिंक्य रहाणे... लीसेस्टरशायर के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट साइन

बता दें कि अजिंक्य रहाणे 2019 में भी काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। 2019 के सीजन में वह हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। काउंटी डेब्यू पर उन्होंने मैच की दूसरी पारी में नॉटिंघमशायर के खिलाफ शानदार शतक भी जड़ा था। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
टीम इंडिया में वापसी के लिए अब काउंटी खेलेंगे अजिंक्य रहाणे... लीसेस्टरशायर के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट साइन

भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अब काउंटी क्रिकेट में अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे। काउंटी टीम लीसेस्टरशायर क्रिकेट क्लब ने 2023 के सीजन के लिए रहाणे के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। अजिंक्य काउंटी चैंपियनशिप के अलावा वनडे कप में भी हिस्सा लेंगे। 

बाएं हाथ के बल्लेाबज टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर खेला था। इसके बाद उनको टीम से बाहर कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- मंकीगेट से लेकर कोहली के मिडिल फिंगर दिखाने तक, पढ़ें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5 विवाद

8 मैच खेलेंगे रहाणे

लीसेस्टरशायर क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया के जरिए अजिंक्य रहाणे के साथ हुए करार की जानकारी फैंस तक पहुंचाई। आईपीएल 2023 के बाद जून में रहाणे लीसेस्टरशायर टीम से जुड़ेंगे। लीसेस्टरशायर के लिए वह काउंटी चैंपियनशिप के कुल 8 मैच खेलेंगे। इसके बाद रॉयल लंदन (वनडे कप) का भी हिस्सा होंगे। आईपीएल में अजिंक्य चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है। 

लीसेस्टरशायर क्रिकेट क्लब के डायरेक्टर क्लॉड हेंडरसन ने कहा, "मैं लीसेस्टरशायर में अजिंक्य रहाणे का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। वह बहुत अनुभवी खिलाड़ी है। उनको अपने साथ जोड़ना वाकई में हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।''

उन्होंने आगे कहा, ''मैंने (सहायक कोच) अल्फोंसो थॉमस और (मुख्य कोच) पॉल निक्सन के साथ बातचीत की। इन दोनों ने अजिंक्य के खेल को देखा था और इसलिए हम पहले से उनको अपने साथ जोड़ना चाहते थे। टीम को एक सीनियर विदेशी बल्लेबाज की जरूरत भी थी। ऐसे में रहाणे को अपने साथ जोड़कर हम काफी खुश हैं।''

2019 में भी खेला काउंटी क्रिकेट

बता दें कि अजिंक्य रहाणे 2019 में भी काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। 2019 के सीजन में वह हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। काउंटी डेब्यू पर उन्होंने मैच की दूसरी पारी में नॉटिंघमशायर के खिलाफ शानदार शतक भी जड़ा था। 

लीसेस्टरशायर के साथ हुए करार के बाद रहाणे ने कहा, ''मैं आगामी सीजन के लिए लीसेस्टरशायर से जुड़कर वास्तव में बहुत खुश हूँ। मैं अपनी टीम के नए साथियों के साथ खेलने को लेकर बहुत उत्सुक हूं।"

publive-image

रहाणे का करियर 

2022 में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद खराब फॉर्म के चलते अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। टीम से बाहर किए जाने से पहले बोर्ड ने उनसे उप-कप्तानी भी ले ली थी। टीम इंडिया से छुट्टी किए जाने से पहले 2020 के बाद से अजिंक्य ने टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं जमाया था। 

अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में भी 34 वर्षीय बल्लेबाज ने 3 मैचों में 22.67 की औसत से कुल 136 रन बनाए थे। उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भी रहाणे ने केवल 39 रन बनाए थे।

अभी तक खेले 82 टेस्ट मैचों में अजिंक्य ने 38.52 की औसत से कुल 4931 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 25 अर्धशतक देखने को मिले। उनके नाम पर 90 वनडे में (2962) और 20 T20I में 375 रन दर्ज है।

ये भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में भरोसे का दूसरा नाम थे Murali Vijay, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े 4 शतक

Latest Stories