Alyssa Healy: मिचेल स्टार्क की पत्नी को WPL में अहम जिम्मेदारी, इस फ्रेंचाइजी ने सौंपी कप्तानी

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज और मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली को वुमेंस प्रीमियर लीग में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। लीग के उद्घाटन सत्र के लिए यूपी वारियर्स ने बुधवार को उन्हें फ्रेंचाइजी की कमान सौंपी।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Alyssa Healy: मिचेल स्टार्क की पत्नी को WPL में अहम जिम्मेदारी, इस फ्रेंचाइजी ने सौंपी कप्तानी

Alyssa Healy, UP Warriorz, Women's Premier League,  WPL: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज और मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली को विमेंस प्रीमियर लीग में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। लीग के उद्घाटन सत्र के लिए यूपी वारियर्स ने बुधवार को उन्हें फ्रेंचाइजी की कमान सौंपी। हीली ने अपने करियर में अब तक 139 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वह 5 बार की टी20 विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रही हैं। नियुक्ति के बारे में बात करते हुए हीली ने कहा, "मुंबई में खेले जाने वाले ऐतिहासिक डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन संस्करण में यूपी वारियर्स की कप्तानी करने का मौका पाकर मुझे खुशी हो रही है।"

हम सभी को बेसब्री से इंतजार

उन्होंने कहा, "डब्ल्यूपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यूपी वारियर्स के पास एक शानदार टीम है। जो चीजें शुरू होने के बाद धूम मचाने का इंतजार कर रही है। हमारे पास क्षमता के साथ-साथ अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है और हम अपने फैंस के लिए प्रदर्शन करने के लिए तत्पर हैं। हम यहां जीतने और निर्मम होने के लिए हैं।" बता दें कि यूपी वॉरियर्स ने हीली को 70 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च किए थे।

यूपी वॉरियर्स

कुल प्लेयर- 16
विदेश खिलाड़ी- 6
पर्स में बचे- निल

कोच: जॉन लुईस
सहायक कोच: अंजू जैन
गेंदबाजी कोच: एशले नोफके
मेंटॉर: लिसा स्टालेकर

यूपी वॉरियर्स का स्क्वॉड

दीप्ति शर्मा: भारत- ऑलराउंडर (2 करोड़ 60 लाख)
सोफी एक्लेस्टोन: इंग्लैंड- ऑलराउंडर (1 करोड़ 80 लाख)
देविका वैद्य: भारत- ऑलराउंडर (1 करोड़ 40 लाख)
ताहलिया मैकग्राथ: ऑस्ट्रेलिया- ऑलराउंडर (1 करोड़ 40 लाख)
शबनीम इस्माइल: दक्षिण अफ्रीका- गेंदबाज (1 करोड़)
ग्रेस हैरिस: ऑस्ट्रेलिया- ऑलराउंडर (75 लाख)
एलिसा हीली: ऑस्ट्रेलिया- विकेटकीपर (70 लाख)
अंजलि सरवानी: भारत- गेंदबाज (55 लाख)
राजेश्वरी गायकवाड़: भारत- गेंदबाज (40 लाख)
श्वेता सहरावत: भारत- बल्लेबाज (40 लाख)
किरण नवगिरे: भारत- बल्लेबाज (30 लाख)
लॉरेन बेल: इंग्लैंड- गेंदबाज (30 लाख)
लक्ष्मी यादव: भारत- विकेटकीपर (10 लाख)
पार्शवी चोपड़ा: भारत- ऑलराउंडर (10 लाख)
एस यशश्री: भारत- ऑल-राउंडर (10 लाख)
सिमरन शेख: भारत- बल्लेबाज (10 लाख)

ये भी पढ़ें: Ashton Agar: हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में मची खलबली, अब तक आधा दर्जन खिलाड़ी स्वदेश लौटे

Latest Stories