इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, 1 की उम्र तो है 40 के पार

भारत में क्रिकेटर्स की भरमार है। यहां एक से एक टैलेंटेड खिलाड़ी मौजूद हैं। कई को अपने देश के लिए खेलने का मौका मिलता है तो वहीं कई घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह जाते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके कुछ खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

author-image
By Rajat Gupta
इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, 1 की उम्र तो है 40 के पार
New Update

Amit Mishra, Abhinav Mukund, Karun Nair: भारत में क्रिकेटर्स की भरमार है। यहां एक से एक टैलेंटेड खिलाड़ी मौजूद हैं। कई को अपने देश के लिए खेलने का मौका मिलता है तो वहीं कई घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह जाते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके कुछ खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि ये खिलाड़ी इस साल संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इस लिस्ट में अमित मिश्रा, अभिनव मुकुंद, करुण नायर, वरुण एरोन से लेकर ऋद्धिमान साहा तक का नाम शामिल है। 

अमित मिश्रा

40 साल के अमित मिश्रा आखिरी बार 1 फरवरी 2017 को टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए थे। यह टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेला गया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेला था। वहीं आखिरी वनडे अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला था। आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रहने वाले मिश्रा को इस साल लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया है। उन्होंने अपने करियर में 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 76 विकेट, वनडे में 64 विकेट और टी20 में 16 विकेट दर्ज हैं। 

publive-image

अभिनव मुकुंद

वेस्टइंडीज के खिलाफ जून 2011 में डेब्यू करने वाले मुकुंद आखिरी बार जुलाई 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेलते नजर आए थे। 33 साल के इस बल्लेबाज को वनडे और टी20 में डेब्यू का मौका ही नहीं मिला। उन्होंने 7 टेस्ट की 14 पारियों में 22.85 की औसत और 45.71 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह 2013 में आखिरी बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थे।

publive-image

करुण नायर

मार्च 2017 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले नायर इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था। 31 साल के इस बल्लेबाज ने अपने करियर में अब तक 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट की 7 पारियों में उन्होंने 62.33 की औसत और 73.91 के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं। वहीं दो एकदिवसीय में उन्होंने 23 की औसत और करीब 53 के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए हैं। वह आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। 

publive-image

वरुण एरोन

तेज गेंदबाज आखिरी बार नवंबर 2015 में इंडियन जर्सी में नजर आए थे। नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट डेब्यू करने वाले एरोन ने आखिरी टेस्ट नवंबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था। वहीं उन्होंने अपना आखिरी वनडे नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कटक में खेला था। वरुण ने अपने करियर में अब तक 9 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 14 पारियों में उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं। वहीं 9 वनडे में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल 2022 में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। 

publive-image

ऋद्धिमान साहा

38 साल के साहा आखिरी बार भारत की ओर से दिसंबर 2021 में टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। वनडे में वह आखिरी बार नवंबर 2014 में खेलते हुए नजर आए थे। साहा ने 40 टेस्ट की 56 पारियों में 29.41 की औसत और 45.50 के स्ट्राइक रेट से 1353 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उन्होंने 6 अर्धशतक और 3 शतक लगाए। इसके अलावा 9 वनडे की पारियों में उन्होंने 13.66 की औसत 73.21 के स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए। एकदिवसीय में उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन है। 

publive-image

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में भरोसे का दूसरा नाम थे Murali Vijay, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े 4 शतक, लॉर्ड्स में खेली थी ऐतिहासिक पारी

#Amit Mishra #Abhinav Mukund #Karun Nair #Varun Aaron #Wriddhiman Saha
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe