T20 World Cup 2022, amitabh bachchan, KBC: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है। अभी क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। कल यानी 22 अक्टूबर से सुपर-12 स्टेज के मैच शुरू होंगे। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। यह हाई वोल्टेज मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने 2007 में टी20 विश्वकप जीता था। ऐसे में आम से लेकर खास हर कोई चाहता है कि टीम एक बार फिर टी20 चैंपियन बने। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी मेन इन ब्लू से टी20 विश्वकप जीतने की अपील की है।
2007 की खुशी लौटा दो
सोनी टीवी के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों से टी20 विजेता बनने की अपील की। उन्होंने कहा, ए नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों, दिखा के जज्बा लहरा दो तिरंगा, इस बार फिर से विश्वकप उठा लो। तुम्हारी बल्लेबाजी के सामने कौन है जो झुका नहीं है, भेद सके जो गेंदबाजी तुम्हारी ऐसा बल्ला बना नहीं है। तुम बस अपनी मेहनत का सिक्का उछालो, ऐ नीली जर्सी वालों। माना कि ये एम्तिहान बड़ा है, लेकिन तुम्हारे पीछे पूरा हिन्दुस्तान खड़ा है। एक बार हमें फिर से 2007 की खुशी लौटा दो, ए नीली जर्सी वालों इस बार फिर से विश्वकप उठा लो।
2007 में जीता था खिताब
बता दें कि टी20 विश्वकप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। इस साल एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्वकप जीता था। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। तब से 15 साल हो गए हैं लेकिन भारत इस खिताब से दूर है। साल 2009 में पाकिस्तान ने, 2010 में इंग्लैंड ने, 2012 में वेस्टइंडीज ने, 2014 में श्रीलंका ने, 2016 में वेस्टइंडीज ने और 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। वेस्टइंडीज इकलौती ऐसे टीम है जो दो बार टी20 चैंपियन बनी है। टी20 विश्वकप 2014 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन यहां उन्हें श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।