ऑस्ट्रेलियाई पेसर एंड्रयू टाई (Andrew Tye) ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। टाई टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 36 वर्षीय पेसर ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड पर्थ में खेले गए बिग बैश लीग (BBL) के फाइनल मैच में बनाया। फाइनल में एक विकेट लेने के साथ ही उन्होंने अपने 300 विकेट पूरे किए।
BBL के 12वें सत्र का फाइनल पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला गया, जहां एंड्रयू टाई ने पर्थ की ओर से खेलते हुए अपने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट अपने नाम की। उन्होंने जेम्स बाजले (5) को आउट कर अपने 300 विकेट पूरे किए।
ये भी पढ़ें- राशिद खान ने रचा इतिहास... 24 साल की उम्र में किया धमाका, टी20 में बनाया गजब का रिकॉर्ड
राशिद का रिकॉर्ड तोड़ा
1 विकेट लेने के साथ ही टाई दुनिया में सबसे तेज 300 टी20 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने 211वें टी20 मैच में ये उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले ये बड़ा रिकॉर्ड अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के नाम पर दर्ज था। राशिद ने 213 मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे। इन दोनों के बाद पूर्व श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा (222) का नाम आता है।
बता दें कि फटाफट क्रिकेट 300 विकेट लेने वाले एंड्रयू टाई दुनिया के 15वें गेंदबाज बने। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी टाई के नाम पर ही दर्ज है। अब तक खेले 211 टी20 मैचों में उन्होंने 300 विकेट अपने नाम किए हैं। 32 T20I में एंड्रयू के खाते में 47 विकेट दर्ज है।
T20 क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- 211 - एंड्रयू टाई*
- 213 - राशिद खान
- 222 - लसिथ मलिंगा
- 247 - इमरान ताहिर
- 252 - सुनील नारायण
पर्थ ने जीता टूर्नामेंट
फाइनल की बात करें तो पर्थ स्कॉर्चर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए 5वीं बार बीबीएल के खिताब पर कब्जा जमाया। टीम के सामने 176 रन का टारगेट था, जिसे टीम आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की जीत में कप्तान एश्टन टर्नर ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली।
इससे पहले ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 175/7 का स्कोर बनाया था। नाथन मैकस्वीनी (41) टॉप स्कोरर रहे। पर्थ की ओर से जेसन बहरनडोर्फ और मैथ्यू केली ने 2-2 विकेट लिए।