हार से बौखलाए रमीज़ राजा ने खोया आपा, स्पोर्ट्स यारी के खेल पत्रकार रोहित जुगलान से की बदसलूकी

एक कहावत है खिसियानी बिल्ली, खंबा नोचे। अर्थात जब आप खुद अपनी गलती से फेल हो जाएं, तो अपनी झुंझलाहट किसी निर्दोष पर उतार दें। कुछ ऐसा ही किया है, पीसीबी चीफ रमीज राजा ने। जैसा कि सभी को पता है कि एशिया कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत खराब है, इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ। भारत के प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद भी पाकिस्तान की टीम खिताब जीतने का सुनहरा मौका गंवा बैठी। 

author-image
By puneet sharma
हार से बौखलाए रमीज़ राजा ने खोया आपा, स्पोर्ट्स यारी के खेल पत्रकार रोहित जुगलान से  की बदसलूकी
New Update

एक कहावत है खिसियानी बिल्ली, खंबा नोचे। अर्थात जब आप खुद अपनी गलती से फेल हो जाएं, तो अपनी झुंझलाहट किसी निर्दोष पर उतार दें। कुछ ऐसा ही किया है, पीसीबी चीफ रमीज राजा ने। जैसा कि सभी को पता है कि एशिया कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत खराब है, इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ। भारत के प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद भी पाकिस्तान की टीम खिताब जीतने का सुनहरा मौका गंवा बैठी। 

पाकिस्तान की टीम पिछली बार की तरह इस बार भी एशिया कप खिताब अपने नाम करने में असफल रही। उसके कप्तान बाबर आजम का बल्ला पूरी प्रतियोगिता में खामोश रहा, और उपकप्तान रिजवान ने रन जरूर बनाए, लेकिन कछुए की गति से। गेंदबाजों ने जरूर दमखम दिखाया, वरना उसकी हालत और भी पतली होती।

इस कारण पाकिस्तान की अवाम अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत दुखी नजर आई। और जब पाकिस्तान की इस स्थिति पर हमारे चैनल "स्पोर्ट्स यारी" के जाने-माने और देश के प्रतिष्ठित पत्रकारों में शुमार 'रोहित जुगलान' ने पीसीबी चीफ रमीज राजा से सवाल किया। और उनसे जबाब देते नहीं बना, तो उन्होंने खिसियाते हुए 'रोहित जुगलान' का मोबाइल छीन लिया। 

क्या है पूरा मामला, क्यों खिसियाए रमीज राजा 

 

दरअसल एशिया कप का फाइनल मुकाबला समाप्त होने के बाद जब रमीज राजा से हमारे चैनल "स्पोर्ट्स यारी" के जाने-माने खेल पत्रकार 'रोहित जुगलान' ने कुछ सवाल किए, जिनका उन्होंने जबाब भी दिया। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आपकी अवाम टीम की हार से निराश है, उसके लिए कोई मैसेज दीजिए? 

तो रमीज राजा बिफर पड़े। इस सीधे सवाल का जबाब देने के बजाय आक्रामक होकर और किसी गली के गुंडे की तरह पेश आते हुए हमारे पत्रकार 'रोहित जुगलान' का मोबाइल छीन लिया। हालांकि वहाँ मौजूद मीडिया के कैमरों को देखते ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया, और उन्होंने मोबाइल वापस देने में ही अपनी भलाई समझी। 

और फिर अपनी इस नापाक हरकत को छुपाने के लिए उलटा हमारे पत्रकार 'रोहित जुगलान' पर ही आरोप लगा दिया, कि आप इंडिया से हो, इसलिए ऐसा सवाल कर रहे हो। आप और आपकी अवाम (भारतीय लोग) पाकिस्तान से जलते हैं, और आप लोग हमारी हार पर खुश हो रहे हो। हालांकि हमारे पत्रकार 'रोहित जुगलान' ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसी कोई बात नहीं है, हमारी अवाम (जनता) पर आप गलत आरोप लगा रहे हो। 

'रोहित जुगलान' ने रमीज राजा से ये भी कहा कि एक पत्रकार होने के नाते सच्चाई सामने लाना उनका काम है, और वो अपना काम कर रहे हैं। जो उन्होंने अपनी आँखों से देखा है, वही बता रहे हैं। उन्होंने अपने सामने पाकिस्तानी लोगों को दुखी और रोकर जाते हुए देखा है। मुझसे बात करते हुए उन्होंने ये सारी बातें विस्तार से बताईं। 

खैर इस मामले से ये तो स्पष्ट हो गया कि भारत के साथ दोस्ती की बात करने वालों के दिल कितने काले हैं। अतीत में भी अफ़रीदी, मियांदाद जैसे कई  बड़े नाम भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करते रहे हैं। यदि पाकिस्तानी हुक्मरान वास्तव में दोनों देशों के बीच संबंध मधुर करना चाहते हैं, तो उन्हें अपने दिल साफ करने होंगे।   

publive-image

#India vs Pakistan #shrilanka #Pakistan Cricket #Asia Cup #ASIA CUP 2022
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe