ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां पहले टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर एक बहुत ही अजीबो-गरीब वाकया देखना को मिला, जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। हुआ कुछ यूं कि अफ्रीकी टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) को स्पाइडर कैमरे ने जोरदार टक्कर मार दी।
दरअसल दूसरे दिन डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी थी। मेजबान टीम का स्कोर 176-2 था, इसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ। साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों ने एनर्जी ड्रिंक ली।
#AnrichNortje hit by the aerial camera at the #BoxingDayTest pic.twitter.com/EYwVBG1M1X
— The Cricket Girl 🏏 (@SonamGupta007) December 27, 2022
नहीं लगी कोई चोट
नॉर्खिया भी ब्रेक के बाद अपने स्थान (बैकवर्ड स्क्वॉयर) पर फील्डिंग के लिए जाने लगे। इतनी ही देर में पीछे से स्पाइडर कैमरा आया और उनसे टकरा गया। टक्कर काफी तेज से लगी और अफ्रीकी पेसर मुंह के बल नीरे गिर गए। हालांकि एनरिक की किस्मत बहुत ही अच्छी रही कि उनको कोई चोट नहीं आई और कुछ सेकेंड के अंदर ही वह खड़े हो गए।
स्पाइडर कैमरे से टकराने के बाद पूरा स्टेडियम और सभी अफ्रीकी खिलाड़ी हैरान रह गए। लेकिन नॉर्खिया ने खड़े होने के बाद हवा में हाथ उठाकर अपने फिट होने की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर एनरिक नॉर्खिया का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर का डबल धमाका, 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास
कैसा रहा प्रदर्शन
बॉक्सिंग डे टेस्ट में अभी तक एनरिक नॉर्खिया साउथ अफ्रीकी टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रहे। अभी तक उन्होंने 16 ओवर में केवल 50 रन देकर 1 विकेट चटकाया है। 29 वर्षीय नॉर्खिया ने पूर्व कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ (85) का विकेट लिया।
17 टेस्ट मैचों में 28.15 की औसत से 60 विकेट ले चुके नॉर्खिया से अफ्रीकी टीम को ना सिर्फ इस मुकाबले में बल्कि पूरे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
मैच का पूरा हाल
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अभी तक दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 386-3 है और टीम ने 197 रन की अहम बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना 100वां टेस्ट खेल रहे दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने रिकॉर्ड 200 रन की यादगार पारी खेली। फिलहाल ट्रेविस हेड 48 के निजी स्कोर पर नाबाद है।
इससे पहले अपनी पहली पारी में अफ्रीकी टीम केवल 189 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। टीम के लिए मार्को येन्सन ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर काइल वेरिन ने भी 52 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन को 5 विकेट मिले।
ये भी पढ़ें- श्रीलंका सीरीज से पहले रोहित शर्मा की फिटनेस पर आई बड़ी अपटेड, हिटमैन ने खुद फोटो शेयर कर लिखा..