भारत के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन की मूवी डबल XL आगामी 4 नबम्बर 2022 को रिलीज होने जा रही है, इस फिल्म में वो विशेष भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले हाल ही में पूर्व भारतीय ऑल राउंडर इरफान पठान अभिनीत साउथ मूवी कोबरा भी रिलीज हुई थी। खिलाड़ियों का फिल्मों में अभिनय करना कोई नई बात नहीं है, जहाँ तक क्रिकेटरों के फिल्मों में काम करने की बात है।
इन दोनों से पहले भी काफी सारे क्रिकेटरों ने फिल्मों में काम किया है, किसी ने मेहमान कलाकार की भूमिका निभाई, तो किसी ने मुख्य भूमिका निभाई। अब तो ज्यादातर क्रिकेटर एड शूट करने की वजह से कैमरे का सामना करने के अभ्यस्त भी होते हैं। इसलिए इनके लिए फिल्मों में काम करना आसान भी हो गया है। यूं तो फिल्मों में काम करने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट बहुत लंबी है, लेकिन आज हम कुछ ऐसे क्रिकेटरों की बात करेंगे, जो फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं -
1- सलीम दुर्रानी
भारत के प्रसिद्ध ऑल राउंडर सलीम दुर्रानी ने 1973 में परवीन बॉबी के साथ फिल्म "चरित्र" से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने "एक मासूम" नाम की फिल्म में भी काम किया।
2- संदीप पाटिल
भारत के एक और दिग्गज ऑल राउंडर संदीप पाटिल ने भी 1985 में फ़िल्म "कभी अजनबी थे" से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद इन्होंने विभिन्न भाषाओं में बनी कई और फिल्मों में भी काम किया है।
3- अजय जडेजा
भारत के एक अन्य ऑल राउंडर अजय जडेजा ने भी फिल्मों में अपने हाथ आजमाए हैं। उन्होंने पहले खेल नाम की फिल्म में काम किया। इसके बाद उन्होंने पल पल दिल के साथ, काय पो छे! जैसी फिल्मों में भी काम किया।
4- सलिल अंकोला
भारतीय तेज गेंदबाज रहे सलिल अंकोला ने भी बॉलीवुड में अपने हाथ आजमाए हैं। उन्होंने टीवी सीरियलों से शुरुआत की, इसके बाद इन्होंने फिल्मों में भी काम किया। इन्होंने कुरुक्षेत्र, चुरा लिया है तुमने, पिता, तेरा इंतजार, पॉवर, रियावत सहित अनेकों फिल्मों में काम किया है।