Argentina vs France, FIFA World Cup 2022 final: फीफा विश्वकप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना और गत चैंपियन फ्रांस के बीच लुसैल स्टेडियम में खेला गया। अर्जेंटीना ने पेनाल्टी शूटआउट में निर्णायक मुकाबला 4-2 से जीतकर खिताब अपने नाम किया। पहले हाफ में अर्जेंटीना ने 2-0 की बढ़त बना ली थी। मैच के 23वें मिनट में मेसी ने पेनाल्टी को गोल में तब्दील किया, वहीं 36वें मिनट में एंजेल डी मारिया ने गोल दागा। दूसरे हाफ में एमबाप्पे ने फ्रांस की शानदार वापसी कराई और मैच 2-2 की बराबरी पर ला दिया।
90 मिनट तक मैच का फैसला नहीं हो सका। ऐसे में खेल एक्ट्रा टाइम में पहुंचा। एक्ट्रा टाइम के 108वें मिनट में मेसी ने एक और गोल दागकर अर्जेंटीना को 3-2 की बढ़त दिला दी। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं रही और पेनल्टी पर एम्बाप्पे ने गोल दागकर स्कोर 3-3 की बराबरी पर ला दिया। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने खिताब अपने नाम किया। इससे पहले फ्रांस ने साल 1998 और 2018 में फाइनल मुकाबला जीता था तो वहीं अर्जेंटीना 1978 और 1986 में चैंपियन बना था। फीफा वर्ल्ड कप 2018 के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराया था।
We've found our winner! 🏆#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
पहला हाफ
मैच की शुरुआत से ही अर्जेंटीना की टीम हावी नजर आई। मैच के 23वें मिनट में कप्तान लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिलाई। उन्होंने पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर टूर्नामेंट में अपना छठा गोल दागा। फ्रांस के ओस्मान डेम्बेले ने पेनल्टी बॉक्स में अर्जेंटीना के एंजेल डी मारिया को गिराया, ऐसे में रेफरी ने अर्जेंटीना को पेनल्टी दे दी। मेसी ने कोई गलती नहीं की और गेंद को सीधे गोलपोस्ट में डाल दिया।
मारिया ने बढ़त को दोगुना किया
मैच के 36वें मिनट में एंजेल डी मारिया ने अर्जेंटीना की बढ़त को दोगुना कर दिया। मेसी ने बॉल को मैक एलेस्टर की ओर पास किया, मैक ने इसे डी मारिया की ओर पास कर दिया। मारिया ने इसे मौको भुनाने में कोई गलती नहीं की और गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया। पहले हाफ में अर्जेंटीना का बॉल पजेशन 60 प्रतिशत तो फ्रांस का 40 प्रतिशत रहा। अर्जेंटीना ने जहां 10 तो फ्रांस ने 11 फाउल किए।
दूसरा हाफ
दूसरे हाफ की शुरुआत में अर्जेंटीना ने 2-0 की बढ़त बना रखी थी। लेकिन मैच के 80वें मिनट में फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे ने पेनाल्टी पर शानदार गोल दागा। एम्बाप्पे यहीं नहीं रुके और उन्होंने अगले ही मिनट में एक और गोल दागकर फ्रांस की बढ़त को दोगुना कर स्कोर 2-2 की बराबरी पर ला दिया। फुल टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 2-2 रहा। ऐसे में 90वें मिनट के अंत तक विजेता का पता नहीं चल सका। इसके बाद मैच अतिरिक्त टाइप पर पहुंचा। एक्स्ट्रा टाइम में 15-15 मिनट के दो हाफ मिले।
एक्ट्रा टाइम
अतिरिक्ट समय के पहले हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं और स्कोर 2-2 की बराबरी पर ही रहा। एक्ट्रा टाइम के दूसरे हाफ में मेसी ने अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी। मैच के 108वें मिनट में उन्होंने गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया। इस गोल के चलते अर्जेंटीना ने मैच में 3-2 की बढ़त बना ली। लेकिन एम्बाप्पे ने 118वें मिनट में मिली पेनल्टी गोल दागकर स्कोर 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके साथ ही मैच पेनल्टी शूटआउट पर पहुंचा। पेनल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना ने 36 साल के सूखे को खत्म करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
Argentina win the World Cup on penalties! 🏆 @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीता अर्जेंटीना
फ्रांस की ओर से एम्बाप्पे ने किया पहला गोल
अर्जेंटीना की ओर से मेसी ने किया पहला गोल
फ्रांस की ओर से किंग्सले कोमैन गोल से चूके
अर्जेंटीना की ओर से पाउलो डि बाला ने दूसरा गोल किया
फ्रांस की ओर से आरेलियन टचौमेनी गोल से चूके
अर्जेंटीना की ओर से पेरडेज ने तीसरा गोल किया
फ्रांस की ओर से कोलो मुआनी ने दूसरा गोल किया
अर्जेंटीना की ओर से मांटिएल ने चौथा गोल किया
दोनों टीमों की शुरुआती प्लेइंग इलेवन
- अर्जेंटीना: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नाहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, एंजो फर्नांडीज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजेल डी मारिया, लियोनेल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज।
- फ्रांस: हूगो लोरिस (गोलकीपर, कप्तान), जूल्स कुंडे, राफेल वरान, डायोट उपामेकानो, थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन राबियो, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवर जिरूड, किलियन एम्बाप्पे।
अब तक किस टीम ने जीते कितने खिताब
ब्राजील- 5
जर्मनी- 4
इटली- 4
उरुग्वे- 2
अर्जेंटीना- 3
फ्रांस- 2
इंग्लैंड- 1
स्पेन- 1
फीफा विश्वकप की विजेता और रनरअप
साल 1930: विनर- उरुग्वे, रनरअप- अर्जेंटीना
साल 1934: विनर- इटली, रनरअप- चेक रिपब्लिक
साल 1938: विनर- इटली, रनरअप- हंगरी
साल 1950: विनर- उरुग्वे, रनरअप- ब्राजील
साल 1954: विनर- जर्मनी, रनरअप- हंगरी
साल 1958: विनर- ब्राजील, रनरअप- स्वीडन
साल 1962: विनर- ब्राजील, रनरअप- चेक रिपब्लिक
साल 1966: विनर- इंग्लैंड, रनरअप- जर्मनी
साल 1970: विनर- ब्राजील, रनरअप- इटली
साल 1974: विनर- जर्मनी, रनरअप- नीदरलैंड्स
साल 1978: विनर- अर्जेंटीना , रनरअप- नीदरलैंड्स
साल 1982: विनर- इटली, रनरअप- जर्मनी
साल 1986: विनर- अर्जेंटीना, रनरअप- जर्मनी
साल 1990: विनर- जर्मनी, रनरअप- अर्जेंटीना
साल 1994: विनर- ब्राजील, रनरअप- इटली
साल 1998: विनर- फ्रांस, रनरअप- ब्राजील
साल 2002: विनर- ब्राजील, रनरअप- जर्मनी
साल 2006: विनर- इटली, रनरअप- फ्रांस
साल 2010: विनर- स्पेन, रनरअप- नीदरलैंड्स
साल 2014: विनर- जर्मनी, रनरअप- अर्जेंटीना
साल 2018: विनर- फ्रांस, रनरअप- क्रोएशिया
साल 2022: विनर-अर्जेंटीना, रनरअप- फ्रांस
टॉप-चार टीमों की प्राइज मनी
अर्जेंटीना- 347 करोड़
फ्रांस- 248 करोड़
क्रोएशिया- 223 करोड़
मोरक्को- 206 करोड़ रुपये
किसे कितने रुपये मिलेंगे
इसके अलावा क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली ब्राजील, नीदरलैंड, पुर्तगाल और इंग्लैंड को करीब 138 करोड़ रुपये, राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाली यूएसए, सेनेगल, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, स्पेन, जापान, स्विट्जरलैंड, दक्षिण कोरिया को 106 करोड़ रुपये, ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली कतर, इक्वाडोर, वेल्स, ईरान, मेक्सिको, सऊदी अरब, डेनमार्क, ट्यूनीशिया, कनाडा, बेल्जियम, जर्मनी, कोस्टा रिका, सर्बिया, कैमरून, घाना, उरुग्वे को 74 करोड़ रुपये प्राइस मनी के तौर पर दिए जाएंगे।
टूर्नामेंट में अब तक अर्जेंटीना
अर्जेंटीना बनाम सऊदी अरब: 1-2 से हार
अर्जेंटीना बनाम मैक्सिको: 2-0 से जीत
अर्जेंटीना बनाम पोलैंड: 2-0 से जीत
अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया (अंतिम-16): 2-1 से जीत
अर्जेंटीना बनाम नीदरलैंड (अंतिम-8): 4-3 से जीत (पेनल्टी शूटआउट में)
अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया (सेमीफाइनल): 3-0 से जीत
अर्जेंटीना बनाम फ्रांस (फाइनल): 4-2 से जीता (पेनल्टी शूटआउट में)
टूर्नामेंट में अब तक फ्रांस
फ्रांस बनाम ऑस्ट्रेलिया: 4-1 से जीत
फ्रांस बनाम डेनमार्क: 2-1 से जीत
फ्रांस बनाम ट्यूनेशिया: 0-1 से हार
फ्रांस बनाम पोलैंड (अंतिम-16): 3-1 से जीत
फ्रांस बनाम इंग्लैंड (अंतिम-8): 2-1 से जीत
फ्रांस बनाम मोरक्को (सेमीफाइनल): 2-0 से जीत
फ्रांस बनाम अर्जेंटीना (फाइनल): 2-4 से हार मिली