आज से दुबई में हो रहा है एशिया कप 2022 का आगाज, पहले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी अफगानिस्तान

इंतजार की घडियां अब खत्म हो चुकी है, आज 27 अगस्त से एशिया कप 2022 का आगाज हो रहा है. इसके पहले मुकाबले में आज 'ग्रुप बी' की दो टीमें श्रीलंका-अफगानिस्तान आमने-सामने होंगे

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
आज से दुबई में हो रहा है एशिया कप 2022 का आगाज, पहले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी अफगानिस्तान

इंतजार की घडियां अब खत्म हो चुकी हैं, आज 27 अगस्त से एशिया कप 2022 का आगाज हो रहा है. इसके पहले मुकाबले में आज 'ग्रुप बी' की दो टीमें श्रीलंका-अफगानिस्तान आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दुबई के 'दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम' में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होना है.

अगर बात श्रीलंका की स्क्वाड की करें तो दुश्मंथा चमीरा चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है, चमीरा की जगह अब स्क्वाड में नुवान तुषारा को शामिल किया गया हैं. एशिया कप 2022 का सीधा प्रसारण भारत में "स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क" कर रहा है.

किसका पलड़ा कितना भाड़ी

publive-image

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच से पहले अगर हम दोनों टीमों की बात करें तो बेशक श्रीलंका का पलड़ा अफगानिस्तान के ऊपर थोड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है, लेकिन जैसा की सभी जानते है, टी-20 जैसे फॉर्मेट में आपको बस एक ओवर चाहिए होता है पूरा मोमेंटम बदलने के लिए, खासकर अफगानिस्तान जैसी टीम जिसे महारत हासिल है ऐसी उलटफेर करने में.

अब तक श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच एक ही टी-20 मुकाबला हुआ है, यह मैच 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का था, जो भारत के कोलकाता में ईडन गार्डन में हुआ था. इस मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 7 बॉल शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया था. 

दुबई में खेले गए पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान 13 मुकाबले में से 12 मुकाबला चेज करने वाली टीम जीती थी, इस मैदान का पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 155 है. श्रीलंका का एशिया कप में रिकॉर्ड भारत के बाद सबसे अच्छा है, वो 11 बार फाइनल में पहुँची है, और 5 बार ट्रॉफी भी जीत चुकी है.

वहीं अफगानिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट में अब तक मात्र 9 मैच ही खेले हैं, इसमें से वो 3 मैच ही जीत सकी है. आपको बता दें, ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीम शामिल हैं, जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं.

कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों की स्क्वाड :

publive-image

एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका की स्क्वाड 

दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिलका, पथुम निसंका (विकेट कीपर), कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), चरिथ असलांका  (उपकप्तान), भानुका राजपक्षा (विकेट कीपर), अशेन बंडारा, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीश तीक्ष्णा, जैफ्री वांडेरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करूणारत्ने, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवानिदु फर्नांडो,  दिनेश चांदीमल (विकेट कीपर), नुवान तुषारा.

इनके अलावा कसून रजिथा और बिनुरा फर्नांडो को भी टीम में सलेक्ट किया गया था, लेकिन चोट के कारण वो एशिया कप खेलने नहीं जा पाएंगे, इनकी जगह टीम में प्रमोद मदुशन और असिथा फर्नांडो को शामिल किया गया है.

एशिया कप 2022 के लिए अफगानिस्तान की स्क्वाड 

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जानत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेट कीपर), राशिद खान, उस्मान घनी और समीउल्लाह शिनवारी.

इसके अलावा निजात मसूद, कैस अहमद और शराफुद्दीन अशरफ को स्टैंड बाई रखा गया है.

Latest Stories