एशिया कप 2022 : सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

भारत-पाकिस्तान जिस मुकाबले का बेसब्री से लोग इंतजार करते हैं, वो मुकाबला एक ही हफ्ते के भीतर आज दूसरी बार फिर से लोगो को मिलने जा रहा है. आपको बता दे, 28 अगस्त को हुए पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 5 विकेट से हरा दिया था, दोनों टीमें सुपर 4 में पहुंच चुकी है.

author-image
By Abhishek Kumar
एशिया कप 2022 : सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
New Update

भारत-पाकिस्तान जिस मुकाबले का बेसब्री से लोग इंतजार करते हैं, वो मुकाबला एक ही हफ्ते के भीतर आज दूसरी बार फिर से लोगो को मिलने जा रहा है. आपको बता दे, 28 अगस्त को हुए पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 5 विकेट से हरा दिया था, दोनों टीमें सुपर 4 में पहुंच चुकी है.

आज 04 सितम्बर को होने वाले मैच में भारत की तरफ से जहां रविंद्र जडेजा चोट के चलते नहीं दिखेंगे, वहीं पाकिस्तान की तरफ से भी शाहनवाज़ दाहनी बाहर हो चुके है. भारतीय स्क्वाड में आज आपको रविचंद्रन अश्विन के साथ अक्षर पटेल भी देखने को मिल सकते हैं. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से दुबई में शुरू होने जा रहा है.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

publive-image

1. रोहित शर्मा (कप्तान)

2. केएल राहुल (उपकप्तान)

3. विराट कोहली

4. सूर्यकुमार यादव

5. दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)

6. हार्दिक पांड्या

7. अक्षर पटेल

8. रविचंद्रन अश्विन

9. युज्वेन्द्र चहल

10. भुवनेश्वर कुमार

11. अर्शदीप सिंह

जीत की प्रबल दावेदार : भारत 

कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों की स्क्वाड :

publive-image

एशिया कप के लिए भारत की स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, युज्वेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

वहीं 2 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई में रखा गया है : श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड 

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर ज़मान, हैदर अली, हरिस राउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), नसीम शाह, हसन अली, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन. 

#India vs Pakistan #ASIA CUP 2022
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe