एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का सफर आज भारत-अफगानिस्तान मुकाबले के साथ ही समाप्त हो जाएगा, सुपर चार में पहले पाकिस्तान फिर श्रीलंका के हाथों हारकर टीम इंडिया ने खुद अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है. इसके लिए जिम्मेदार सीधे-सीधे कप्तान, कोच और टीम सेलेक्टर्स है.
आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच होना है, इस मैच में अब सभी को उम्मीद है कि भारतीय स्क्वाड में दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है. एशिया कप का फाइनल मुकाबला अब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11 सितम्बर रविवार को होना है.
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. केएल राहुल (उपकप्तान)
3. विराट कोहली
4. सूर्यकुमार यादव
5. दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
6. हार्दिक पांड्या
7. अक्षर पटेल
8. रवि बिश्नोई
9. युज्वेंद्र चहल
10. भुवनेश्वर कुमार
11. अर्शदीप सिंह
जीत की प्रबल दावेदार : भारत
कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों की स्क्वाड :
एशिया कप के लिए भारत की स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, युज्वेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
वहीं 2 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई में रखा गया है : श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की स्क्वाड
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जानत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेट कीपर), राशिद खान, उस्मान घनी और समीउल्लाह शिनवारी.
इसके अलावा निजात मसूद, कैस अहमद और शराफुद्दीन अशरफ को स्टैंड बाई रखा गया है