Asia Cup 2023, jay shah, ramiz raja: अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप खेला जाना है। इसको लेकर बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा हो रही है। बीसीसीआई की सालाना आम बैठक में सचिव जय शाह ने स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय खिलाड़ी एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए उन्होंने न्यूट्रल वेन्यू की बात कही थी। शाह के इस फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है, भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं इस पर फैसला गृह मंत्रालय करेगा।
India's sports minister Anurag Thakur said on Thursday that the country's home ministry will take a call on the men's team travelling to Pakistan for the 2023 Asia Cup https://t.co/Sk5mzPs629
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 20, 2022
खिलाड़ियों की सुरक्षा जरूरी
न्यूज एजेंसी से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा जरूरी है। एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं इस पर गृह मंत्रालय फैसला करेगा। हम आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ लगातार खेल रहे हैं। लेकिन द्विपक्षीय सीरीज को लेकर अभी भी वही रुख रहेगा जो पहले था।
आतंकवाद के साये में क्रिकेट नहीं खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भी कहना है कि वनडे विश्वकप के लिए अगले साल उनकी टीम भारत नहीं आएगी। इस पर ठाकुर ने कहा, वनडे विश्वकप 2023 के लिए क्वालीफाई करने वाली सभी टीमों को आमंत्रित किया जाएगा। हम सभी टीमों का स्वागत करेंगे और उम्मीद है कि सभी टीमें आएंगी भी।
#WATCH | This is a BCCI matter, the Board will comment on it. World Cup 2023 to be organised in India will be grand and historic. India has played a big role in cricket: Union Sports Minister Anurag Thakur, in Delhi pic.twitter.com/kw1xtMVgpt
— ANI (@ANI) October 20, 2022
सरकार करेगी फैसला
वहीं टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजन बिन्नी ने कहा है कि बोर्ड इस पर फैसला नहीं ले सकता है। इस मामले पर भारत सरकार फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले पर अभी भारत सरकार से संपर्क नहीं किया गया है। लेकिन अंतिम फैसला भारत सरकार का ही होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम कहीं खेलने जाए या फिर कोई देश खेलने के लिए भारत आए, इसके लिए भारत सरकार की सहमति जरूरी है। बिन्नी ने कहा कि हमें सरकार पर भरोसा करना होगा।