एशिया कप - किसका दावा कितना मजबूत, किसकी क्या मजबूती और क्या कमी, सभी टीमों का एक आंकलन

एशिया कप शुरू होने में अब ज्यादा वक़्त नहीं बचा है। इसकी शुरुआत 27 अगस्त से होगी। इससे पहले क्वालिफाइंग मैच चल रहे हैं, जिससे हमें मुख्य लीगमें भाग लेने वाली छठी टीम का पता चलेगा। सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा भी कर दी है।  इस बार खिताब के दावेदारों की बात करें तो सभी टीमों का आंकलन करने पर उनका दावा परखने पर जो निष्कर्ष निकलता है, जो उनकी कमियाँ या अच्छाइयाँ दिखती हैं, वो कुछ इस तरह है। 

author-image
By puneet sharma
New Update
एशिया कप - किसका दावा कितना मजबूत, किसकी क्या मजबूती और क्या कमी, सभी टीमों का एक आंकलन

एशिया कप शुरू होने में अब ज्यादा वक़्त नहीं बचा है, इसकी शुरुआत 27 अगस्त से होगी। इससे पहले क्वालिफाइंग मैच चल रहे हैं, जिससे हमें मुख्य लीग में भाग लेने वाली छठी टीम का पता चलेगा। सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा भी कर दी है। 

इस बार खिताब के दावेदारों की बात करें तो सभी टीमों का आंकलन करने पर उनका दावा परखने पर जो निष्कर्ष निकलता है, जो उनकी कमियाँ या अच्छाइयाँ दिखती हैं, वो कुछ इस तरह है। 

एशिया कप का प्रबल दावेदार भारत

publive-image

एशिया कप के दावेदारों की बात करें तो 5 बार के चैम्पियन भारत इसका प्रबल दावेदार होगा। भारत का दावा हर बार की तरह इस बार भी मजबूत है। इस बार भी वो खिताब का बड़ा दावेदार होगा। भारत 10 बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचने में सफल रहा है और उसने 7 बार खिताब अपने नाम भी किया है। बड़े-बड़े सितारों से सजी भारत को रोकना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। 

लेकिन उसे अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खल सकती है, जो चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। भारत को यूं तो सभी टीमों से सतर्क रहना होगा, लेकिन सबसे ज्यादा सतर्क पाकिस्तानी टीम से रहना होगा, क्योंकि वो एक ऐसी टीम है , जिसके बारे में निश्चित रूप से कुछ बही नहीं कहा जा सकता। 

एशिया कप का दूसरा बड़ा दावेदार पाकिस्तान

publive-image

बाबर आज़म के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम भी मजबूत नज़र आ रही है। इसलिए भारत के बाद वो कप की दूसरी दावेदार रहेगी। हालांकि एशिया कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है। लेकिन उसकी मजबूत दावेदारी से इनकार नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान की टीम 4 बार फाइनल में खेली है, लेकिन फाइनल में वो 2 बार ही जीत पाई है। 

लेकिन एक पहलू ये भी है कि पाकिस्तानी टीम एक ऐसी टीम है, जिसके बारे में दावे से कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ये टीम एक दिन अर्श पर होती है तो अगले ही दिन फर्श पर नज़र आती है। क्योंकि ये टीम एक दिन ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को धूल चटाती नजर आती है, तो अगले ही दिन स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम के सामने हथियार डाल देती है। इसलिए इस टीम पर भविष्यवाणी करना वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमों की तरह ही खतरे से खाली नहीं है।

एशिया कप का अन्य बड़ा दावेदार श्रीलंका 

publive-image

एशिया कप के अन्य दावेदारों की बात करें तो इसमें श्रीलंका भी है। श्रीलंका का एशिया कप में रिकॉर्ड भारत के सबसे अच्छा है। वो 11 बार फाइनल में पहुँची है, और 5 बार ट्रॉफी भी जीत चुकी है। इसलिए उसके दावे को इस बार भी खारिज नहीं किया जा सकता। 

लेकिन श्रीलंका की टीम के साथ जो समस्या है, वो ये है कि उसके सीनियर खिलाड़ियों के जाने के बाद वो उनकी जगह की भरपाई नहीं कर सका है। उसके पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन उनके अंदर अनुभव की कमी झलकती है। कप जीतने के लिए उन्हें अपनी प्रतिभा के अनुरूप खेलना होगा, नहीं तो उसके ग्रुप की दोनों टीमें उसके आगे जाने की राह में रोड़ा अटका सकती हैं।  

बांग्लादेश का दावा कितना मजबूत 

publive-image

बांग्लादेश की टीम की बात करें, तो वो 3 बार फाइनल में पहुंचने में सफल अवश्य रही है, लेकिन वो कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस बार उसके पास एक बार और मौका है कि वो अपने खिताब के सूखे को खत्म कर सके। लेकिन उसके ग्रुप की दोनों टीमें उसके आगे जाने की राह में रोड़ा अटका सकती हैं। 

बांग्लादेश के साथ जो समस्या है, वो पाकिस्तान की टीम जैसी ही समस्या है। बांग्लादेश टीम एक ऐसी टीम है, जिसके बारे में दावे से कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ये टीम एक दिन अर्श पर होती है तो अगले ही दिन फर्श पर नज़र आती है। क्योंकि ये टीम एक दिन ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत को धूल चटाती नजर आती है, तो अगले ही दिन स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम के सामने हथियार डाल देती है। इसलिए इस टीम पर भविष्यवाणी करना वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमों की तरह ही खतरे से खाली नहीं है।

अफगानिस्तान की टीम का दावा कितना मजबूत है 

publive-image

अफगानिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट में अब तक मात्र 9 मैच ही खेले हैं, इसमें से वो 3 मैच ही जीत सकी है। लेकिन उसके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उसका इस बार टॉप 4 टीमों में शामिल होने की काफी संभावनाएं है। क्योंकि इस बार पूरी उम्मीद की जा रही है कि वो अपने ग्रुप की टीमों श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों को कड़ी टक्कर देगी। श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वो उन्हें हरा भी सकती है। 

अगर अफगानिस्तान की टीम टॉप 4 में आती है तो किसी को आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए। क्योंकि अगर उसने दोनों में से एक टीम को भी हरा दिया तो पहला समीकरण ये होगा किया तो एक टीम अपने दोनों मैच जीतकर और दूसरी टीम एक मैच जीतकर अगले दौर में जाएंगी। दूसरा समीकरण ये भी हो सकता है कि तीनों टीमें 1-1 मैच जीतने में सफल रहें, और नेट रनरेट पर अगले दौर में पहुँचने वाली टीम का निर्णय हो। दोनों ही स्थितियों में अफगानिस्तान के अगले दौर में जाने की संभावना बन सकती है। 

Latest Stories