आखिरकार आ ही गया एशिया कप का शेड्यूल

इस महीने शुरू होने वाले एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। एशिया कप का आयोजन यूएई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक किया जाएगा।

author-image
By puneet sharma
New Update
आखिरकार आ ही गया एशिया कप का शेड्यूल

इस महीने शुरू होने वाले एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। एशिया कप का आयोजन यूएई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान भाग लेंगे।

इसके अलावा एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग में से एक टीम क्वालिफ़ाई करेगी। इसका निर्णय क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए होगा। 

कुछ इस तरह है प्रतियोगिता का कार्यक्रम -

publive-image

इन 6 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम शामिल हैं। 

जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं।

दोनों ग्रुपों से टॉप 2 टीमें सुपर 4 राउंड के मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी। 

सुपर 4 राउंड के मैचों की टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

एशिया कप का पूरा शेड्यूल -

27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (दुबई)

28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)

30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (शारजाह)

31 अगस्त: भारत बनाम क्वालीफायर (दुबई)

1 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (दुबई)

2 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (शारजाह)

सुपर 4 राउंड -

3 सितंबर: बी1 बनाम बी2 (शारजाह)

4 सितंबर: ए1 बनाम ए2 (दुबई)

6 सितंबर : ए1 बनाम बी1 (दुबई)

7 सितंबर: ए2 बनाम बी2 (दुबई)

8 सितंबर: ए1 बनाम बी2 (दुबई)

9 सितंबर: बी 1 बनाम ए 2 (दुबई)

11 सितंबर: फाइनल (दुबई)

कई बार बदल चुका है इस बार के एशिया कप का कार्यक्रम

publive-image

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले एशिया कप के आयोजन स्थल के बदलने की घोषणा करते हुए कहा था कि "अब एशिया कप का आयोजन यूएई (UAE) में किया जाएगा।"

एशिया कप का आयोजन पहले श्रीलंका में होना था, लेकिन श्रीलंका के राजनीतिक और आर्थिक हालात को लगातार बिगड़ते देख कर अब एशिया कप को (Asia Cup) को यूएई (UAE)  में शिफ्ट करने का फैसला किया गया।

दरअसल एशिया कप का आयोजन सितंबर 2020 में होने वाला था जिसमें निवर्तमान चैंपियन भारत के अलावा एशिया की प्रमुख टीमें भाग लेने वाली थीं।

लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 2021 में इसका आयोजन फिर से टल गया। 

एसीसी द्वारा शेड्यूल की घोषणा और एशिया कप के दावेदार

publive-image

गत चैम्पियन भारत के अलावा पाकिस्तान भी इसकी सबसे प्रबल दावेदार होगी। उम्मीद है कि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश इन्हें कड़ी टक्कर देंगे। 

Latest Stories