टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो गया है, और क्या खूब आगाज हुआ हुआ है, टूर्नामेंट के पहले ही मैच में कमजोर मानी जा रही नामीबिया ने हाल ही में एशिया कप विनर श्रीलंका को 55 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग जम कर श्रीलंका का मजाक उड़ा रहे हैं.
आपको बता दे, इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम को पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले खेलने हैं, फिर सुपर-12 में उसे जगह मिलेगी, फर्स्ट राउंड में ग्रुप ए में श्रीलंका का मुकाबला अब यूएई और नीदरलैंड्स से होगा.
श्रीलंका की हार पर सोशल मीडिया से आ रहे अजब-गजब रिएक्शन
क्रिकेट के भगवान और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नाम' याद रखना
Namibia 🇳🇦 has told the cricketing world today… “Nam” yaad rakhna! 👏🏻
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 16, 2022
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक मजेदार क्लिप डालते हुए नामीबिया को इस जीत के लिए बधाई दिया है.
Take a bow Namibia 🙌🏽👏🏽 #SLvsNAM #T20WorldCup pic.twitter.com/y8jySVWghZ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 16, 2022
वहीं एक और यूजर ने इसे श्रीलंका टीम की एक चाल बताते हुए लिखा कि कैसे एशिया कप की तरह आप पहला मैच हार कर भी वर्ल्ड कप जीत सकते हैं
Sri Lanka team tactics to win the Cup is that Do not Win first match😅 #SLvsNAM
Australia team tactics not to win the bilateral series before the World Cup 😅 #T20WorldCup pic.twitter.com/137HmufHr6
— Abhishek Kumar (@abhishek_itmi) October 16, 2022
वहीं एक और यूजर ने इसे श्रीलंका टीम की चोकिंग बताते हुए फनी ट्वीट किया
Unreal choking by Lanka 😷🤣#SLvsNAM #Namibia pic.twitter.com/HDAtjQw1tI
— हर्षित (@Italymeraghar) October 16, 2022
वहीं एक और यूजर ने लिखते हुए कहा, दिल बहुत गार्डन गार्डन हो रहा है
Never ever underestimate Namibia. pic.twitter.com/Ucb1J9sV6a
— Anjali chauhan (@annjalichauhan) October 16, 2022
कुछ इस प्रकार रही थी आज दोनों टीमों की प्लेइंग 11
नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, दीवान ला कॉक, स्टीफ़न बार्ड, निकोल लॉफ़्टी ईटन, जान फ़्रीलिंक, डेविड विसे, ज़ेन ग्रीन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन.