IND vs SL: पहले वनडे को लेकर असम सरकार ने दी बड़ी सौगात, गुवाहाटी में क्रिकेट प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं

भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 10 जनवरी से होगा। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए असम क्रिकेट एसोसिएशन और राज्य सरकार पूरी तरह मुस्तैद है।

author-image
By Rajat Gupta
IND vs SL: पहले वनडे को लेकर असम सरकार ने दी बड़ी सौगात, गुवाहाटी में क्रिकेट प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं
New Update

IND vs SL, India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 10 जनवरी से होगा। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए असम क्रिकेट एसोसिएशन और राज्य सरकार पूरी तरह मुस्तैद है। पहले वनडे को लेकर असम सरकार ने फैंस को बड़ी सौगात दी है। स्टेट गवर्नमेंट के इस फैसले से क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं। असम सरकार ने भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे को देखने के लिए कामरूप जिले में हाफ डे की छुट्टी घोषित की है। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम इसी जिले में स्थित है। 

कल खेला जाएगा मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे खेला जाएगा। यह इस मैदान पर खेला जाने वाला दूसरा एकदिवसीय मुकाबला होगा। इससे पहले 21 अक्टूबर 2018 को इसी मैदान पर भारत का सामना वेस्टइंडीज से हुआ था। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया था। तब रोहित शर्मा ने 117 गेंदों पर 152 और विराट कोहली ने 107 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली थी। 4 साल के बाद एक बार फिर इस मैदान पर वनडे मुकाबला होने जा रहे हैं, ऐसे में स्थानीय फैंस में खासा उत्साह है। मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे शुरू होगा। ऐसे में सरकार ने हाफ डे की छुट्टी दी है। कामरूप जिले में 1 बजे सभी शिक्षण संस्थान और कार्यस्थल बंद कर दिए जाएंगे। 

 

सीएम ने किया निरीक्षण 

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने मुकाबले से पहले बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने असम क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों से बातचीत भी की। गुवाहाटी पुलिस ने भी 10 जनवरी के लिए ट्रैफिक की गाइडलाइन जारी की हैं। बता दें कि वनडे सीरीज से कई सीनियर खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हो रही है। यह खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ी एकदिवसीय सीरीज से वापसी की है।

 

ये भी पढ़ें: IND Vs SL: टी20 के बाद अब शुरू होगी वनडे सीरीज, जानें शेड्यूल और स्क्वॉड के बारे में

#ROHIT SHARMA #INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #India #Sri Lanka #india vs sri lanka
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe