Australia vs England, AUS vs ENG: टी20 विश्वकप 2022 का खिताब अपने नाम करने के बाद अब इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला गया। इसे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। मैच के दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन के मजे लेते नजर आ रहे हैं।
41वें ओवर में लिए मजे
मुकाबले के 41वें ओवर में जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे थे तो विकेट के पीछे खड़े इंग्लिश कप्तान बटलर ने लगातार उनके मजे लिए। लियाम डॉसन की गेंद पर जब ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे थे तो बटलर ने कहा, 'सामने आ गया था गेंद कनेक्ट नहीं हो रहा है।' बटलर की यह आवाज स्टंप माइक में स्पष्ट तौर पर सुनी जा सकती है।
इसके बाद अगली गेंद पर बटलर ने कहा, 'देखकर अच्छा लगा कि कोई शॉट खेल रहा है।' अगली गेंद पर बटलर ने कहा, 'बड़ा ऑक्शन जल्द ही आने वाला है।' दरअसल इंग्लिश कप्तान आईपीएल के ऑक्शन की बात कर रहे थे। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
It was good of @josbuttler to remind Cam Green about the upcoming IPL auction 😂
Textbook stuff this 👌 pic.twitter.com/bkLbdXmUQ4
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) November 17, 2022
मुकाबले का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 287 रन बनाए। डेविड मलान ने 128 गेंदों पर 134 रन की शानदार पारी खेली, वहीं पैट कमिंस और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट चटकाए। 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही।
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड के बीच पहले विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाकर 6 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। स्टीव स्मिथ 80 रन बनाकर नाबाद रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मारनस लाबुस्चगने, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।
- इंग्लैंड: जेसन रॉय, फिलिप सॉल्ट, डेविड मालन, जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (कप्तान & विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, ल्यूक वुड, ओली स्टोन।
ये भी पढ़ें: डेविड मलान की शतकीय पारी पर ऑस्ट्रेलिया ने फेरा पानी, विश्व विजेता को दी 6 विकेट से मात