टी20 विश्व कप 2022 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और इसके पहले ही मैच में न्यूज़ीलैंड के हाथों ऑस्ट्रेलिया को 89 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इसी बीच अब 04 नवंबर को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के बीच होने वाले बड़े मैच से पहले कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर को लेकर कुछ अच्छी खबर नहीं है।
पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर खड़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने आखिरी लीग मैच में बड़े अंतर से जीत जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया के अभी 4 मैचों 2 जीत 1 हार 1 मैच बेनतीजा के साथ 5 पॉइंट है।
यह भी पढ़ें : नुरुल हसन को भारी पड़ सकता है कोहली पर 'Fake Fielding' लगाने का आरोप, ICC उठा सकती है ये कदम
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं फिंच-वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के 2 खतरनाक ओपनर डेविड वार्नर और आरोन फिंच के लिए कुछ अच्छी खबर एडिलेड से नहीं आ रही है। ये दोनों बल्लेबाज या फिर दोनों में से कोई एक इस मैच से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने गुरुवार (03 नवंबर) को कहा कि वह हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान है और फिट होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
दूसरे तरफ धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर भी चोटिल हो गए हैं, वार्नर के बारे में फिंच ने कहा, कि अभ्यास सत्र में उनके फिटनेस के बारे में साफ पता चल पाएगा। अगर फिंच 04 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह विकेटकीपर मैथ्यू वेड टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : IND Vs BAN: चहल टीवी पर केएल राहुल ने बताया, बारिश के बाद किस माइंडसेट से मैदान पर उतरी थी टीम इंडिया
कप्तान आरोन फिंच ने दिए संन्यास के संकेत
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कप्तान आरोन फिंच ने गुरुवार को एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, "मै पहले खुद को परखूंगा और तय करूंगा कि मेरी वजह से टीम को नुकसान नहीं होना चाहिए। यह काफी खराब परिस्थिति होगी की आप अपनी टीम को एक खिलाड़ी कम के साथ छोड़ दे, और मै इसलिए मैच के दौरान टीम का साथ छोड़ना नहीं चाहता पर डेविड की हालात भी मेरी जैसी ही है, हम देखेंगे कि टीम के लिए क्या बेस्ट होगा।"
कैसा है ऑस्ट्रेलिया की ग्रुप 1 का हाल
अंकतालिका की अगर बात करें तो ग्रुप 1 में अफगानिस्तान की टीम अधिकारिक रूप से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है वहीं आयरलैंड की टीम भी लगभग बाहर हो ही चुकी है। अभी अंकतालिका में न्यूज़ीलैंड की टीम 4 मैच में 2 जीत 1 हार 1 बेनतीजा के साथ 5 पॉइंट लेकर पहले नंबर है।
वहीं इंग्लैंड की टीम 4 मैच में 2 जीत 1 हार 1 बेनतीजा के साथ 5 पॉइंट लेकर दूसरे स्थान पर है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 मैचों 2 जीत 1 हार 1 मैच बेनतीजा के साथ 5 पॉइंट है। लेकिन उसकी रनरेट माइनस में होने के कारण अब बड़े अंतर से जीत जरूरी है।