रोमांचक मुकाबले में भारत को हरा आस्ट्रेलिया ने जीता गोल्ड, न्यूजीलैंड का ब्रांज मेडल पर कब्जा

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स की क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल मैच में, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। फाइनल मैच को गंवाने के कारण भारत को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों से जीता।

author-image
By puneet sharma
रोमांचक मुकाबले में भारत को हरा आस्ट्रेलिया ने जीता गोल्ड, न्यूजीलैंड का ब्रांज मेडल पर कब्जा
New Update

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स की क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल मैच में, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। फाइनल मैच को गंवाने के कारण भारत को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों से जीता। 

स्वर्ण पदक के लिए हुए फाइनल मुकाबले का हाल

publive-image

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि कप्तान लीनिंग, आर हेंस और गार्नर ने उपयोगी पारियां खेलीं। भारत के लिए स्नेह राणा और रेणुका सिंह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि राधा यादव और दीप्ति शर्मा के हिस्से 1-1 विकेट आया।

जबाब में भारत की शुरुआत खराब रही, और उसने जल्द ही दो विकेट खो दिए। उसके बाद कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमा ने शानदार सांझेदारी करके भारत की जीत की उम्मीदें जगाईं, लेकिन जेमिमा के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। और भारत की टीम 20वें ओवर में 152 रनों पर आल आउट हो गई।

भारत के खिलाफ हुए पिछले मैच की तरह एश्ले गार्नर फिर नायिका बनी। फर्क सिर्फ इतना था कि इस बार वो बल्ले से ज्यादा गेंद के साथ खतरनाक साबित हुईं।

कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले का हाल

publive-image

वहीं कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया। इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने कांस्य पदक अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सोफी डिवाइन ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और दो विकेट हासिल किए, फिर नाबाद अर्धशतक लगाया।

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेटली स्किवर और एमी जोंस की उपयोगी पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आसानी से 11.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

पहले सेमीफाइनल भारत बनाम इंग्लैंड का लेखा-जोखा

publive-image

इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर भारत ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। भारत ने स्मृति मंधाना के शानदार अर्धशतक की बदौलत रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्मृति और जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी।भारत के लिए दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने अच्छी गेंदबाजी की।

दूसरे सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड का लेखा-जोखा

publive-image

दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सोफी डिवाइन के अर्धशतक और एमिलिया केर के 40 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रनों के स्कोर खड़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट ने 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी और ताहलिया मैकग्राथ की उपयोगी पारियों की बदौलत अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

#Cricket Australia #England Cricket Team #Womens Cricket #Commonwealth Games 2022 #India
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe