नागपुर टेस्ट में मिली बड़ी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में मानो भूचाल सा आ गया है। क्रिकेट के गलियारों में टीम की लगातार आलोचना की जा रही है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी को 132 रन से हराया था।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली टेस्ट से पहले कंगारू टीम अपनी प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव करने वाली है।
ये भी पढ़ें- नागपुर में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में हुआ बड़ा बदलाव, लेफ्ट ऑर्म स्पिनर की हुई एंट्री
वॉर्नर की होगी छुट्टी
द ऐज की खबर के अनुसार, दूसरे टेस्ट से दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) का पत्ता कट सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक सूत्र ने द ऐज को दिए अपने बयान में कहा कि डेविड वॉर्नर के नागपुर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फेल होने के बाद उन्हें टीम से बाहर करने का विचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि नागपुर टेस्ट की दोनों पारियों में वॉर्नर ने टीम मैनेजमेंट और फैंस को खासा निराश किया था। पहली पारी में वह 1 और दूसरी पारी में केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
वॉर्नर की जगह अनुभवी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) को दिल्ली टेस्ट में मौका दिया जा सकता है।
खराब फॉर्म से गुजर रहे है डेविड
पिछले काफी समय से डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन उनके नाम के मुताबिक देखने को नहीं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में उनकी यादगार 200 रन की पारी छोड़ दी जाए, तो वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार फेल ही नजर आए।
हाल फिलहाल के समय में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में उनके रिटायरमेंट को लेकर भी काफी सवाल किए गए। भारत दौरे पर आने से पहले खुद वॉर्नर ने अपने एक बयान में कहा था कि ''पूरी संभावना है कि यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम साल होगा। मैंने अपनी निगाहें 2024 (टी20) विश्व कप पर लगाई हुई हैं, इसलिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में खिताब से साथ समापन करना सोने पे सुहागा होगा।''
ये भी पढ़ें- पुजारा के विकेट के बाद गुस्से से आग बबूला हुए रोहित शर्मा, पैड पर जोर से मारा बैट, VIDEO वायरल
3 स्पिनर्स को मिलेगा मौका
डेविड वॉर्नर के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली टेस्ट में 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन स्पिनरों के साथ उतरने का सोच विचार कर सकती है।.टीम के टेस्ट स्क्वॉड में भी मिशेल स्वेपसन की जगह मैथ्यू कुहनेमान (Matt Kuhnemann) को शामिल किया गया है।