Australian Open 2023: कल से शुरू होगा साल का पहला ग्रैंड स्लैम, देखें शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

टेनिस फैंस के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात कोई और नहीं हो सकती। 2023 का पहला ग्रैंड स्लैम 16 जनवरी से शुरू हो रहा है जो 29 जनवरी तक मेलबर्न पार्क में चलेगा।

author-image
By Rajat Gupta
Australian Open 2023: कल से शुरू होगा साल का पहला ग्रैंड स्लैम, देखें शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
New Update

Australian Open 2023, Australian Open: टेनिस फैंस के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात कोई और नहीं हो सकती। 2023 का पहला ग्रैंड स्लैम 16 जनवरी से शुरू हो रहा है जो 29 जनवरी तक मेलबर्न पार्क में चलेगा। भारत में टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर देखी जा सकती है। इसमें पुरुष और महिला एकल, मिश्रित युगल और जूनियर चैंपियनशिप शामिल हैं।

22 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में सबसे सफल खिलाड़ी हैं। नौ बार के चैंपियन जोकोविच 2022 में कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण यह टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे। वहीं दो बार की चैंपियन नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगी। बता दें कि साल 1905 के बाद से यह टेनिस टूर्नामेंट का 111वां संस्करण होगा।

16 जनवरी: पहले दौर की शुरुआत मेंस सिंगल और वुमेंस सिंगल
18 जनवरी: पहले दौर की शुरुआत मेंस डबल्स और वुमेंस डबल्स
19 जनवरी: दौर 1 की शुरुआत मिक्स डबल्स
21 जनवरी: दौर 1 की शुरुआत जूनियर बॉयज सिंगल्स और जूनियर बालिका सिंगल्स
22 जनवरी: दौर 1 की शुरुआत जूनियर बॉयज डबल्स और जूनियर गर्ल्स डबल्स
24 जनवरी: दौर 1 की शुरुआत पुरुषों की व्हीलचेयर सिंगल्स और महिलाओं की व्हीलचेयर सिंगल्स
25 जनवरी: दौर 1 की शुरुआत पुरुषों की व्हीलचेयर डबल्स और महिलाओं की व्हीलचेयर डबल्स
26 जनवरी: सेमीफाइनल की शुरुआत महिला सिंगल्स
27 जनवरी: सेमीफाइनल की शुरुआत पुरुष
28 जनवरी: फाइनल वुमेंस
29 जनवरी: फाइनल मेंस सिंगल

रॉउंड-1 के टॉप मुकाबले- मेंस

  • ह्यूबर्ट हर्काज़ (10) बनाम पेड्रो मार्टिनेज: सोमवार, 16 जनवरी को सुबह 6:45 बजे
  • राफेल नडाल (1) बनाम जैक ड्रेपर: सोमवार, 16 जनवरी को सुबह 9:00 बजे
  • वासेक पोस्पिसिल बनाम फेलिक्स ऑगर अलियासिम (6): सोमवार, 16 जनवरी को सुबह 11:15 बजे
  • स्टेफानोस सितसिपास (3) बनाम क्वेंटिन हालिस: सोमवार, 16 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे
  • मार्कोस गिरोन बनाम डेनियल मेदवेदेव (7): सोमवार, 16 जनवरी को दोपहर 2:45 बजे
  • रॉबर्टो बेना बनाम नोवाक जोकोविच (4): TBD मंगलवार, 17 जनवरी को
  • फ़िलिप क्राजिनोविक बनाम होल्गर रूण (9): TBD मंगलवार, 17 जनवरी को
  • टॉमस मचाक बनाम कैस्पर रूड (2): TBD मंगलवार, 17 जनवरी को
  • टेलर फ्रिट्ज (8) बनाम निकोलोज बेसिलशविली: TBD मंगलवार, 17 जनवरी को
  • एंड्री रुबलेव (5) बनाम डोमिनिक थिएम: TBD मंगलवार, 17 जनवरी को

 

रॉउंड-1 के टॉप मुकाबले- वुमेंस

  • जेसिका पेगुला (3) बनाम जैकलीन क्रिस्टियन: सोमवार, 16 जनवरी को सुबह 5:30 बजे
  • कतेरीना सिनाकोवा बनाम कोको गौफ (7): सोमवार, 16 जनवरी को सुबह 5:30 बजे
  • यू युआन बनाम मारिया सककारी (6): सोमवार, 16 जनवरी को सुबह 6:45 बजे
  • इगा स्वेटेक (1) बनाम जुले निमेयर: सोमवार, 16 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे
  • मैडिसन कीज़ (10 बनाम अन्ना ब्लिंकोवा: सोमवार, 16 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे
  • आर्यना सबलेंका (5) बनाम तेरेज़ा मार्टिंकोवा: TBD मंगलवार, 17 जनवरी को
  • तमारा जिदानसेक बनाम ओन्स जैबूर (2): TBD मंगलवार, 17 जनवरी को
  • मैरीना ज़नेवस्का बनाम वेरोनिका कुदरमेतावा (9): TBD मंगलवार, 17 जनवरी को
  • डारिया कसाटकिना (8) बनाम वरवरा ग्रेचेवा: TBD मंगलवार, 17 जनवरी को
  • कैथरीन सेबम बनाम कैरोलिन गार्सिया (4): TBD मंगलवार, 17 जनवरी को

 

ये भी पढ़ें: Australian Open 2023: ये 3 खिलाड़ी हैं मेंस सिगल्स में खिताब के संभावित दावेदार, इनके सिर सज सकता है ताज

#australian open
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe