IND vs BAN 2nd ODI: शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में आज भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाए। टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी करने के लिए 272 रनों की दरकार है। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह ने शानदार पारी खेली। मिराज ने वनडे करियर का पहला शतक भी जड़ा।
WHAT. A. KNOCK 🔥
Mehidy Hasan Miraz brings up his maiden ODI century to help Bangladesh to a competitive total 💪#BANvIND | Scorecard 👉 https://t.co/A76VyZDXby pic.twitter.com/rYHU4n5iJr
— ICC (@ICC) December 7, 2022
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर बांग्लादेश को पहला झटका लगा। अनामुल हक 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर सिराज का शिकार बने। 10वें ओवर की दूसरे गेंद पर बंगाल टाइगर्स का दूसरा विकेट गिरा। कप्तान लिटन दास 23 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सिराज ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई।
सुंदर ने लगातार 2 विकेट झटके
14वें ओवर की पहली गेंद पर मेजबान टीम को तीसरा झटका लगा। 35 गेंदों पर 21 रन बनाने वाले नजमुल हुसैन शान्तो को उमरान मलिक ने बोल्ड किया। इसके बाद 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश का चौथ विकेट गिरा। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 20 गेंदों पर 8 रन बनाकर शिखर धवन को कैच थमा बैठे। सुंदर ने इस मैच का पहला विकेट अपने नाम किया। 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम (12 रन) ने भी धवन को कैच दे दिया। अगली ही गेंद पर सुंदर ने अफीफ हुसैन को गोल्डन डक पर बोल्ड कर दिया।
🏏Umran Malik gets the much-needed breakthrough as Mahmudullah is caught behind.@klrahul takes an excellent one-handed catch, stretching fully to his right. After 47.2 overs, Bangladesh are 233-7. #TeamIndia #BANvIND https://t.co/GBxUwEKR6N pic.twitter.com/VIwCth239n
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
मिराज ने जड़ा शतक
7वें विकेट के लिए महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज के बीच 165 गेंदों पर 148 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। 47वें ओवर की पहली गेंद पर उमरान ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। 96 गेंदों पर 77 रन बनाने वाले महमूदुल्लाह का केएल राहुल ने शानदार कैच लपका। मेहदी 83 गेंदों पर 100 और नसूम 11 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 3, मोहम्मद सिराज- उमरान मलिक ने 2-2 विकेट चटकाए।
A stable partnership keeps Bangladesh going against India in the 2nd ODI
For full match details: https://t.co/81aCgkrnH0#BCB | #Cricket | #BANvIND pic.twitter.com/HHNYOKuv5s
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 7, 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।