भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली बोर्ड मतलब बीसीसीआई, अब इसके प्रेसिडेंट का नाम लगभग तय हो चुका है, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी हम आपको जिस पद के लिए जो नाम बताने जा रहे हैं, लगभग वहीं नाम अब फाइनल हो चुके हैं, और इस खबर को वेरीफाई करती है ANI की रिपोर्ट. अब मतलब साफ है कि इस पद से वर्तमान बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली की छुट्टी होने जा रही है.
हाल ही में कुछ दिनों पहले हुई बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत कुछ और भी लोग शामिल थे, इसके बाद हुए एक और बैठक में फैसला लिया गया कि सौरव गांगुली अब होने वाले अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन जय शाह अपने उसी सचिव के पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं.
रोजर बिन्नी का नया बीसीसीआई अध्यक्ष बनना लगभग तय
प्रमुख न्यूज़ एजेंसी ANI और कुछ और बड़े पत्रकार की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के रहने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी का नया बीसीसीआई अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है, तो वहीं जय शाह अपने उसी सचिव के पद पर बने रहेंगे. राजीव शुक्ला को लेकर खबर है कि वह पहले की तरह उपाध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे.
I've filed nomination for the post of Vice President, Roger Binny has filed nomination for the President, Jay Shah has filed for Secretary and Ashish Shelar for Treasurer. As of now, the situation is that all will be appointed unopposed: BCCI VP Rajeev Shukla on BCCI polls pic.twitter.com/98r8uPlIi9
— ANI (@ANI) October 11, 2022
कोषाध्यक्ष का पद आशीष शेलार को तो देबोजित सैकिया संयुक्त सचिव का पदभार संभालने जा रहे हैं. वैसे खबर के मुताबिक सौरव गांगुली को आईपीएल चेयरमैन का प्रस्ताव तो मिला है लेकिन उन्हें बोर्ड अध्यक्ष या फिर आईसीसी चेयरमैन बनने की ख्वाहिश है. आईपीएल चेयरमैन के लिए अगर गांगुली नहीं मानते हैं तब अरुण सिंह धूमल को बनाया जा सकता है.
कब होगा बीसीसीआई चुनाव का मतदान
बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक यानी कि AGM के लिए राज्य संघ के प्रतिनिधियों की लिस्ट भी आ चुकी है और इस लिस्ट में शामिल लोग ही बीसीसीआई का चुनाव लड़ सकते हैं, बीसीसीआई की सभी पोस्ट के लिए उम्मीदवार 11 या 12 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं, वहीं 14 तारीख तक नामांकन वापस लेने की डेट रखी गई है. अगर दावेदार अधिक होते है तो फिर 18 अक्टूबर को मतदान होगा.
ब्रेकिंग
अभी तक की खबर
रोजर बिन्नी : बीसीसीआइ अध्यक्ष
जय शाह : सचिव
राजीव शुक्ला : उपाध्यक्ष
देबोजित सैकिया : संयुक्त सचिवसौरव गांगुली : आइपीएल चेयरमैन का प्रस्ताव लेकिन बोर्ड अध्यक्ष या आइसीसी चेयरमैन बनने की ख्वाहिश
नोट : जब तक चुनाव न हो जाएं तब तक कुछ भी हो सकता है
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) October 11, 2022
आपको बता दे, तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अक्टूबर 2019 में अपना कार्यभार संभाला था, गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष है. और उनका कार्यकाल इस साल सितम्बर में खत्म हो गया था, लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद बीसीसीआई से जुड़ी कुछ संविधान में संशोधन करते हुए सौरव गांगुली को 2022 तक के लिए बीसीसीआई प्रेसिडेंट घोषित कर दिया गया था.