Chetan Sharma, Selection Committee: सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्यों के चयन के लिए एक व्यापक प्रक्रिया अपनाई। 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पांच पदों के विज्ञापन के बाद बोर्ड को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए।
उचित विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक विचार करने पर, CAC ने पर्सनल इंटरव्यू के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया। इंटरव्यू के आधार पर समिति ने सीनियर मेंस नेशनल सिलेक्शन कमेटी के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की सिफारिश की है। समिति ने सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष की भूमिका के लिए चेतन शर्मा की सिफारिश की।
- चेतन शर्मा
- शिव सुंदर दास
- सुब्रतो बनर्जी
- सलिल अंकोला
- श्रीधरन शरथ
चेतन शर्मा
चेतन शर्मा ने अपने करियर में 23 टेस्ट खेले थे। इस दौरान 39 पारियों में उन्होंने 35.45 की औसत और 3.74 की इकॉनमी से 61 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टेस्ट में उन्होंने 396 रन भी बनाए हैं। 65 वनडे की 63 पारियों में शर्मा ने उन्होंने 34.86 की औसत और 4.94 की इकॉनमी से उन्होंने 67 विकेट अपने नाम किए हैं। एकदिवसीय में उन्होंने 456 रन भी बनाए हैं।
शिव सुंदर दास
शिव सुंदर दास ने अपने करियर में 23 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 40 पारियों में उन्होंने 34.89 की औसत और 38.91 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 9 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं। 110 उनका इस फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर है। इसके अलावा 4 वनडे की 4 पारियों में उन्होंने 13.00 की औसत और 50.64 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए हैं।
सुब्रतो बनर्जी
सुब्रतो बनर्जी ने अपने करियर के 1 टेस्ट की 1 पारी में 3 विकेट चटकाए हैं। वहीं 6 वनडे की 6 पारियों में उन्होंने 40.40 की औसत और 5.05 की इकॉनमी से 5 विकेट चटकाए हैं। बनर्जी के नाम टेस्ट में 3 और वनडे में 49 रन हैं।
सलिल अंकोला
अंकोला ने अपने करियर में 1 टेस्ट मैच खेला। इस दौरान 2 पारियों में उन्होंने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा 20 वनडे की 20 पारियों में उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 6 और वनडे में 34 रन भी बनाए हैं।
श्रीधरन शरथ
शरथ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 139 मैचों की 203 पारियों में 51.17 की औसत से 8700 रन बनाए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 116 मैच की 102 पारियों में 3366 रन बनाए हैं।
नवंबर में बर्खास्त की थी
टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। नॉकआउट मैच में हार के बाद भारतीय टीम का सफर वहीं थम गया था। रोहित शर्मा एंड कंपनी की इस हार का ठीकरा अब सीनियर नेशनल टीम की सिलेक्शन कमेटी पर फूटा था। 18 नवंबर 2022 की रात बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दी थी। बोर्ड ने चयन समिति को बर्खास्त करने के बाद नई सिलेक्शन कमेटी के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।
28 नवंबर थी आखिरी तारीख
बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में कहा था, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (सीनियर पुरुष) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। जो उम्मीदवार उक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पर विचार करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।" कोई भी व्यक्ति जो कुल 5 वर्षों के लिए किसी भी क्रिकेट समिति (बीसीसीआई के नियमों और विनियमों में परिभाषित) का सदस्य रहा है, वह पुरुषों की चयन समिति का सदस्य बनने के लिए पात्र नहीं होगा।
आवेदन 28 नवंबर, 2022 को शाम 6 बजे तक जमा किए जाने चाहिए थे। आवेदन करने वाले व्यक्ति ने कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों। इसके अलावा उसने कम से कम 5 साल पहले संन्यास ले लिया हो।
ये भी पढ़ें: मुंबई के अस्पताल में 3 घंटे चली ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी, जानें ताजा हेल्थ अपडेट