BCCI announces schedule for home series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का शेड्यूल जारी किया। नए साल की शुरुआत में श्रीलंका टीम भारत के दौरे पर आएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से होगी। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर भी दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। फिर ऑस्ट्रेलिया टीम भारत आएगी। इस दौरान मैन इन ब्लू और कंगारू टीम के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे खेले जाएंगे।
श्रीलंका का भारत दौरा
जनवरी में श्रीलंका की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला टी20 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। दूसरा टी20 5 जनवरी को पुणे और तीसरा 7 जनवरी को राजकोट में होगा। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। पहला एकदिवसीय मैच 10 जनवरी को गुवहाटी में, दूसरा 12 जनवरी को कोलकाता में और आखिरी 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
- पहला टी20: 3 जनवरी- मुंबई
- दूसरा टी20: 5 जनवरी- पुणे
- तीसरा टी20: 7 जनवरी- राजकोट
- पहला वनडे: 10 जनवरी- गुवाहाटी
- दूसरा वनडे: 12 जनवरी- कोलकाता
- तीसरा वनडे: 15 जनवरी- तिरुवनंतपुरम
न्यूजीलैंड का भारत दौरा
जनवरी में ही न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला वनडे 18 जनवरी को हैदराबाद में, दूसरा 21 जनवरी को रायपुर में और आखिरी एकदिवसीय 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद 27 जनवरी को पहला टी20 रांची में दूसरा 29 जनवरी को लखनऊ में और तीसरा 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
- पहला वनडे: 18 जनवरी- हैदराबाद
- दूसरा वनडे: 21 जनवरी- रायपुर
- तीसरा वनडे: 24 जनवरी- इंदौर
- पहला टी20: 27 जनवरी- रांची
- दूसरा टी20: 29 जनवरी- लखनऊ
- तीसरा टी20: 1 फरवरी- अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाएगी। पहला टेस्ट 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में, दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में, तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में और आखिरी टेस्ट 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी प्रमुख है।
- पहला टेस्ट: 9 से 13 फरवरी- नागपुर
- दूसरा टेस्ट: 17 से 21 फरवरी- दिल्ली
- तीसरा टेस्ट: 1 से 5 मार्च- धर्मशाला
- चौथा टेस्ट: 9 से 13 मार्च- अहमदाबाद
- पहला वनडे: 17 मार्च- मुंबई
- दूसरा वनडे: 19 मार्च- विशाखापट्टनम
- तीसरा वनडे: 22 मार्च- चेन्नई