IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 से पहले 23 दिसंबर को कोच्ची में मिनी ऑक्शन होना है। सभी फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से ऑक्शन की डेट आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की थी, जिसे बोर्ड ने खारिज कर दिया है। क्रिसमस के चलते सभी आईपीएल टीम चाहती थीं कि ऑक्शन बाद में हो। टीम का तर्क था कि क्रिसमस नजदीक होने की वजह से विदेशी स्टाफ नीलामी में शामिल नहीं हो पाएगा। हालांकि बीसीसीआई अब विदेशी स्टाफ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए ऑक्शन में जुड़ने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है।
वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ सकते
इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, "हम जानते हैं यह सभी लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल होने जा रहा है। इसलिए पहले नीलामी की तारीख 16 दिसंबर तय की गई थी, लेकिन बाद में ऑक्शन डेट 23 दिसंबर पर सहमति बनी। यह विदेशी स्टाफ के लिए थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन हमारे यहां भी दीवाली से पहले और बाद में मैच होते हैं। इसलिए सबको मैनेज करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, हम ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी की मीटिंग में वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के लिए विचार करेंगे। यदि सभी सहमत हैं तो इसकी अनुमति दी जा सकती है।"
- मुंबई इंडियंस: मार्क बाउचर (हेड कोच), कीरोन पोलार्ड (बल्लेबाजी कोच), शेन बॉन्ड (गेंदबाजी कोच), जेम्स पैमेंट (फील्डिंग कोच)
- चेन्नई सुपर किंग्स: स्टीफन फ्लेमिंग (हेड कोच), माइकल हसी (बल्लेबाजी कोच), एरिक सिमंस (सहायक कोच)
- दिल्ली कैपिटल्स: रिकी पोंटिंग (हेड कोच), शेन वॉटसन (सहायक कोच), जेम्स होप्स (गेंदबाजी कोच)
- लखनऊ सुपर जायंट्स: एंडी फ्लावर (हेड कोच), एंडी बिकेल (गेंदबाजी कोच)
- गुजरात टाइटंस: विक्रम सोलंकी (डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट), गैरी कर्स्टन (बल्लेबाजी कोच)
- राजस्थान रॉयल्स: कुमार संगकारा (हेड कोच), लसिथ मलिंगा (गेंदबाजी कोच), ट्रेवर पेनी (सहायक कोच)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: माइक हेसन (डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट), एडम ग्रिफिथ (गेंदबाजी कोच)
- सनराइजर्स हैदराबाद: ब्रायन लारा (हेड कोच), साइमन हेल्मोट (सहायक कोच), मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन (गेंदबाजी कोच)
- पंजाब किंग्स: ट्रेवर बेलिस (हेड कोच), ब्रैड हैडिन (सहायक कोच), जोंटी रोड्स (फील्डिंग कोच), जूलियन वुड (सलाहकार), चार्ल लैंगवेल्ट (गेंदबाजी कोच)
- कोलकाता नाइट राइडर्स: जेम्स फोस्टर (सहायक कोच), रेयान टेन डोशेट (फील्डिंग कोच)