HS Prannoy, BWF World Tour Finals: बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर बैडमिंटन में गुरुवार को भारत के एचएस प्रणय को ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में चीन के लु गुआंग जू से तीन गेम में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गए हैं। 84 मिनट तक खेले गए मुकाबले में लु गुआंग जू ने प्रणय को 21-23, 21-17, 19-21 से हराया। इससे पहले फ्रेंच ओपन में भी इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ था, जहां प्रणय को हार का सामना करना पड़ा था।
प्रणय की लगातार दूसरी हार
ग्रुप ए में प्रणय की यह लगातार दूसरी हार है, इससे पहले बुधवार को पहले मैच में उन्हें जापान के कोडाई नाराओका ने मात दी थी। एचएस अपने अगले मुकाबले में शुक्रवार को विक्टर एक्सेलसन से भिड़ेंगे। प्रणय की विश्व रैंकिंग जहां 12 है तो वही विक्टर रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं। अपने पहले दो मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी की नॉकआउट में पहुंचने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई हैं।
मुकाबले का हाल
मैच की शुरुआत के कुछ देर बाद ही भारतीय खिलाड़ी ने कुछ गलतियां कर दीं। इसी के चलते चीन के लु गुआंग जू ने 6-4 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद प्रणय ने शानदार वापसी की और स्कोर 14-14 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद उन्होंने 18-16 की बढ़त भी बनाई लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं रह सकी। जल्द ही लू ने स्कोर को फिर से 19-19 की बराबरी पर ला दिया।
लेकिन अंत में चीनी खिलाड़ी ने गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में प्रणय ने पहले 14-12 और फिर 18-13 से बढ़त बनाई। अंत में दूसरा गेंद जीतकर मैच को फाइनल गेम तक पहुंचाया। निर्णायक गेम में प्रणय ने हार नहीं मानी और एक समय पर स्कोर 16-16 से बराबर कर दिया। लेकिन लास्ट टाइम पर चीनी खिलाड़ी के मैच प्वाइंट पर प्रणय का शॉट बाहर चला गया।