एशिया कप के बीच बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने लिया संन्यास

बांग्लादेश क्रिकेट यह सुनते ही आपके जेहन मे सबसे पहले क्या आता है? नागिन डांस या फिर शाकीब अल हसन या फिर मुशफीकुर रहीम, जी हां पिछले एक दशक से तो लगभग यहीं तीन चीजें बांग्लादेश क्रिकेट की

author-image
By Abhishek Kumar
एशिया कप के बीच बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने लिया संन्यास
New Update

बांग्लादेश क्रिकेट यह सुनते ही आपके जेहन मे सबसे पहले क्या आता है? नागिन डांस या फिर शाकीब अल हसन या फिर मुशफीकुर रहीम, जी हां पिछले एक दशक से तो लगभग यहीं तीन चीजें बांग्लादेश क्रिकेट की पहचान बन गई है. 

इन्हीं मे से एक बांग्लादेश क्रिकेट के बड़े स्टार प्लेयर मुशफीकुर रहीम ने आज अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कुछ बड़ी बात कहीं है, आपको बता दे, हाल ही मे एशिया कप 2022 मे मुशफीकुर रहीम सहित पूरी बांग्लादेश की टीम फ्लॉप साबित हुई है. 

मुशफीकुर रहीम ने टी-20 क्रिकेट को कहा अलविदा 

publive-image

बांग्लादेश के विकेट-कीपर बल्लेबाज मुशफीकुर रहीम ने ट्वीट करते हुए अपने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर डाली है, हालांकि रहीम ने बताया कि वो वनडे और टेस्ट के अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी खेलते रहेंगे. 

मुशफीकुर रहीम "मै टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का घोषणा करता हूं, अब मेरा फोकस केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर रहेगा, मुझे जब भी मौके मिलेंगे मै फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहूंगा, इस 2 फॉर्मैट मे मै अपने देश का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा." 

कुछ ऐसा रहा है मुशफीकुर रहीम का क्रिकेटिंग करियर 

publive-image

मुशफीकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए अब तक 102 टी-20 मैच खेला है, जिसकी 93 पारी मे 19.23 की औसत से 1500 रन बनाए है, इस दौरान 6 अर्धशतक उनके नाम दर्ज है. रहीम ने सबसे पहले मई 2005 मे अपना टेस्ट डेव्यू फिर अगस्त 2006 मे वनडे डेव्यू और नवंबर 2006 मे टी-20 डेव्यू किया था. 

आपको बता दे, रहीम का यह फैसला तब आया है, जब बांग्लादेश ने एशिया कप 2022 मे अपने खेले दोनों मैच पहले अफगानिस्तान से 7 विकेट से फिर श्रीलंका के हाथों 2 विकेट से हार कर एशिया के ग्रुप मुकाबले मे ही बाहर हो गई है. इस दौरान पहले मैच मे रहीम का स्कोर 4 बॉल पर 1 रन फिर दूसरे मैच मे भी 5 बॉल पर 4 रन रहा है. गौरतलब हो, कि बांग्लादेश ने पिछले दो एशिया कप के सीजन में फाइनल खेला था. जहां उसे भारतीय टीम के हाथों हार मिली थी.

#t20cricket #bangladesh cricket #ASIA CUP 2022 #Mushfiqur Rahim
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe