IND vs BAN, IND vs BAN 1st ODI, Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। छठे ओवर की दूसरी गेंद पर ही टीम इंडिया को पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 17 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए।
बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे कोहली
ब्रेक के बाद वापसी करने वाले विराट भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। बांग्लादेश की ओर से 11वां ओवर करने आए दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टीम इंडिया को दो बड़े झटके दिए। ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड किया। रोहित ने 31 गेंदों पर 27 रन बनाए। ओवर की चौथी गेंद पर शाकिब ने विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 15 गेंदों पर 9 रन बनाए।
शाकिब की लेंथ गेंद पर विराट ने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद की पिच तक नहीं पहुंचे। उन्होंने बल्ले से एक हाथ भी हटा लिया, गेंद हवा में गई और शॉर्ट कवर पर बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने दाईं ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका। उनके इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
pic.twitter.com/aGv0FmYkYG शानदार कैच #ViratKohli𓃵 #INDvsBAN #indvsbang #littondas
— Rajat Gupta (@Rajatgupta199) December 4, 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, एबादोत हुसैन।
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।
ये भी पढ़ें: IND Vs BAN: रोहित शर्मा ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा