India vs Zimbabwe, Craig Ervine, Virat Kohli: टी20 विश्वकप 2022 में सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में रविवार को भारत का सामना जिम्बाब्वे से होगा। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। मैच से पहले जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में उन्होंने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट ने हारिस रऊफ की गेंद पर जो छक्का लगाया था वह देखकर मैं हैरान था। मैंने बस यही कहा, ये क्या था?
बताया विराट के खिलाफ प्लान
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एर्विन ने कहा, “निश्चित रूप से यह दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करने का एक शानदार अवसर है।'' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि विराट के खिलाफ हमारी कोई योजना है। वह अभी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन बहुत सारे लोग इतने सारे अलग-अलग सिद्धांतों को तोड़ सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि विराट के खिलाफ कोई स्पेशल प्लान काम करेगा। वह विभिन्न परिस्थितियों और विभिन्न स्थितियों के अनुकूल होने में बहुत अच्छे हैं।'
टी20 विश्वकप में अब तक प्रदर्शन
टी20 विश्वकप 2022 में अब तक विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक खेली चार पारियों में उन्होंने 3 में अर्धशतक जड़ा है और नाबाद ही लौटे हैं। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 53 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। दूसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली विराट पारी खेलने में नाकाम रहे थे। उन्होंने 11 गेंदों पर 12 रन बनाए थे। वहीं चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ फिर विराट का बल्ला बोला। उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए थे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
- जिम्बाब्वे: क्रेग एर्विन (कप्तान), रयान बर्ल, रेजिस चकबवा, तेंदई चटारा, ब्रैड इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ले मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा, सीन विलियम्स।