IND vs SA, India vs South Africa, Kapil Dev: टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया का सफर अब तक शानदार रहा है। पहले मैच में जहां भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी तो वहीं दूसरे मैच में नीदरलैंड को 56 रन से हराया। अब रविवार को रोहित शर्मा एंड कंपनी दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। यह मैच पर्थ के ऑप्टस मैदान पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें अच्छी लय में नजर आ रही हैं। अफ्रीकी टीम ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को 104 रन से मात दी थी। ग्रुप 2 में 4 अंकों के साथ भारत पहले और 3 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर है।
ऑस्ट्रेलिया में बड़े मैदान
अफ्रीकी टीम के खिलाफ मुकाबले से पहले पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने टीम इंडिया को खास सलाह दी है। उन्होंने बताया कि अगले मैच से पहले भारत को किन कमियों को दूर करना होगा। 1983 विश्वकप विजेता कप्तान ने कहा, टीम इंडिया की बॉलिंग बेहतर हुई है। लेकिन बल्लेबाजी में टीम इंडिया अभी और स्कोर बना सकती है। ऑस्ट्रेलिया के मैदान बड़े हैं जिसका स्पिनर्स को फायदा मिल रहा है। लेकिन मुझे लगता है कि हम गेंदबाजी में थोड़े कम हुए हैं। इस पर और काम करने की जरूरत है।
भारत और रन बना सकता
उन्होंने कहा, 'गेंदबाजी बेहतर हुई है। मुझे लगा कि भारत और रन बना सकता था लेकिन आखिरी 10 ओवर में 100 से ज्यादा रन बनाकर उसकी भरपाई कर ली। देखिए, मैदान बड़े हैं और इसलिए स्पिनर्स को थोड़ा फायदा होता है। मैं अब भी कहूंगा कि पैचेज में अभी भी हमारे पास गेंदबाजी की कमी है। नीदरलैंड जैसी टीम के खिलाफ आपके पास उचित योजना होनी चाहिए कि लाइन और लेंथ के मामले में कहां गेंदबाजी करनी है।
इन कमियों को दूर करें
सबसे बड़ी बात यह है कि इस तरह के मैचों में नो बॉल या वाइड नहीं होना चाहिए क्योंकि आप अभ्यास कर रहे हैं और मैच जीतने की भी जरूरत है। इसलिए कुल मिलाकर मैं कहूंगा कि गेंदबाजी अच्छी थी लेकिन फिर भी कुछ खामियां नजर आ रही थीं। दिग्गज क्रिकेट कपिल देव ने फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव की तारीफ की, लेकिन वह केएल राहुल को भारत के लिए रन बनाते हुए देखना चाहते हैं। कपिल ने कहा, 'भारत अब भी अपने कप्तान रोहित शर्मा को थोड़ा और कॉम्पैक्ट बनाना चाहेगा और चाहता है कि राहुल कुछ रन बनाए।