भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर होने वाले रोमांचक मैच के लिए टीम इंडिया जम कर पसीने बहा रही है, एशिया कप 2022 के सुपर चार में 4 सितम्बर (रविवार) को एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगे. इससे पहले 28 अगस्त (आखिरी रविवार) को हुए ग्रुप स्टेज के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था.
अब एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी, और इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक अलग लेवल की प्रैक्टिस करते हुए दुबई के ग्राउंड पर देखा गया है. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से
प्रैक्टिस के दौरान स्पेशल मास्क में दिखे विराट कोहली
एशिया कप के सुपर 4 मैच में रविवार को भारत और पाकिस्तान एक बार फिर भिड़ने जा रहे हैं, उससे पहले टीम इंडिया का हर खिलाड़ी खूब प्रैक्टिस कर रहा है, इसी दौरान 02 सितम्बर की शाम दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली को एक अलग अवतार में देखा गया है.
विराट कोहली ने अभ्यास के दौरान हाई-एल्टीट्यूड मास्क पहन रखा था, यह एक तरह का ऐसा मास्क है, जिसका उपयोग एलीट एथलीट करते हैं, दरअसल इससे वो अपने सांस लेने की मांसपेशीयों को मजबूत करने और फेफड़ो की क्षमता बढ़ाने के लिए करते हैं.
अपने पुराने फॉर्म में वापस लौट चुके हैं किंग कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में विराट कोहली ने शानदार 34 बॉल पर 35 रनों की छोटी लेकिन मैच के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली थी, इसके अगले मैच में ही हांगकांग के खिलाफ भी कोहली का फॉर्म जारी रहा और महज 44 बॉल पर 59 रन की नाबाद पारी खेल कर विराट ने अपने पुराने फॉर्म में लौटने के संकेत दे डाले हैं.
अब क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर विराट कोहली से पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार में होने वाले मैच में बड़ी पारी की उम्मीद है, गौरतलब है, कि कोहली को पाकिस्तान की टीम के खिलाफ रन बनाना काफी पसंद है, उनका उच्चतम एकदिवसीय स्कोर भी पाकिस्तान के खिलाफ ही 183 रनों का आया था.